क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

थाइलैंड में हटा आपातकाल, प्रदर्शनकारियों ने इस्तीफे के लिए प्रधानमंत्री को दिया अल्टीमेटम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राजधानी बैंकाक में प्रदर्शनकारियों के विरोध-प्रदर्शन तेज होने के बाद लगाए गए आपातकाल को थाईलैंड सरकार ने गुरूवार को हटाने का आदेश दे दिया है, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री प्रयुत से तीन दिन के भीतर इस्तीफे की मांग की है। राजशाही गजेट में कहा गया है कि वर्तमान स्थिति के कारण घोषित इमरजेंसी को वापस ले लिया गया है और अब अधिकारी और राज्य एजेंसियां नियमित कानून लागू कर पाएंगे।

thai

Opinion: व्हाइट हाउस का नेतृत्व करते हुए दिख रहे हैं डेमोक्रेट्स जो बाइडेन!Opinion: व्हाइट हाउस का नेतृत्व करते हुए दिख रहे हैं डेमोक्रेट्स जो बाइडेन!

गौरतलब है बैंकाक में पिछले एक महीने से प्रधानमंत्री और देश के राजा के खिलाफ विरोध के स्वर तेज हुए हैं। पिछले एक हफ्ते से प्रदर्शनकारी लगातार थाई प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओचा के खिलाफ बैंकाक में उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं और मुख्य प्रदर्शन वाले रास्ते पर कब्जा कर लिया था। थाई सरकार ने सरकार विरोधी प्रदर्शन को देखते हुए आपातकाल लागू कर दिया था। प्रोटेस्ट के दौरान प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री के इस्तीफे और थाई संविधान में बदलाव की मांग कर रहे थे।

thai

दशहरे पर चीन बार्डर पर शस्त्र पूजन करेंगे राजनाथ सिंह, सिक्किम दौरे पर जाएंगे रक्षा मंत्रीदशहरे पर चीन बार्डर पर शस्त्र पूजन करेंगे राजनाथ सिंह, सिक्किम दौरे पर जाएंगे रक्षा मंत्री

रिपोर्ट के मुताबिक गत 21 अक्टूबर को प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री कार्यालय तक मार्च निकाला था और उनके इस्तीफ की मांग की थी। हालांकि प्रधानमंत्री प्रयुत का कहना है कि प्रदर्शनकारियों की मांग पर संसद में विचार होना चाहिए। 21 अक्टूबर की रात हजारों प्रदर्शनकारी पुलिस से भी भिड़ गए थे। एक हफ्ते पहले भी पुलिस ने इसी इलाके में प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा था।

thai

कर्मचारी संसद परिसर में दोपहर में अब नहीं धो सकेंगे बर्तन और लंच बॉक्सः आदेशकर्मचारी संसद परिसर में दोपहर में अब नहीं धो सकेंगे बर्तन और लंच बॉक्सः आदेश

इस बीच प्रदर्शनकारियों ने सरकार के प्रतिनिधियों को प्रधानमंत्री प्रयुत के इस्तीफे का एक नकली फार्म सौंपा, जिस पर उनसे हस्ताक्षर की मांग की गई। साथ ही उन्होंने अपने ज्ञापन में गिरफ्तार किए गए नेताओं की रिहाई की भी मांग की है। थाई पुलिस ने बैंकाक में हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद 13 अक्टूबर से 77 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तो वो तीन दिनों के भीतर दोबारा लौंटेंगे।

thai

 पिछले 7-8 महीनों में पहली बार PM मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन सर्वश्रेष्ठ थाः शिवसेना पिछले 7-8 महीनों में पहली बार PM मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन सर्वश्रेष्ठ थाः शिवसेना

रॉयटर के मुताबिक थाईलैंड सरकार ने प्रदर्शनकारियों के एक नेता पातसरावली तानकीटविबुल्पन को गुरूवार को रिहा कर दिया है, जिसे एक दिन पहले ही आपाताकाल के नियमों के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। थाईलैंड सरकार के उक्त कदम नरमी के संकेत के रूप में देखे जा रहे हैं। प्रदर्शनकारी सरकार ने इमरजेंसी हटाने की भी मांग रहे थे और उसके अगले दिन सरकार ने आपातकाल हटाने की घोषणा कर दी।

 जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के सामने दो स्थानीय आतंकी सिराजुद्दीन और आबिद ने सरेंडर किया जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के सामने दो स्थानीय आतंकी सिराजुद्दीन और आबिद ने सरेंडर किया

Comments
English summary
The emergency imposed after the protesters intensified protests in the capital Bangkok has been ordered by the Thailand government to be removed Thursday, but the protesters have demanded Prime Minister Prayut's resignation within three days. The Rajshahi Gazette states that the declared emergency has been withdrawn due to the current situation and now officials and state agencies will be able to implement regular legislation.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X