क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

‘वामपंथियों का मजबूत अड्डा बन गया है ट्विटर’, Elon Musk ने बताया, अब ट्विटर की क्या होगी विचारधारा?

एलन मस्क की ये टिप्पणी सोमवार को माइक सेर्नोविच के एक ट्वीट के जवाब में थी, जो एक ‘साजिश सिद्धांतकार’ है, जो आधारहीन पिज्जागेट सिद्धांत के प्रचार के लिए जाना जाता है।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन, मई 10: ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने वाले दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी ने कहा है कि, ट्विटर एक 'मजबूत वामपंथी पूर्वाग्रह' से ग्रसित प्लेटफॉर्म है, जिसने जीवन-समर्थकों के खिलाफ हिंसा का आह्वान किया था। एलन मस्क की ये टिप्पणी काफी दिलचस्प है, क्योंकि जबसे एलन मस्क ने ट्विटर खरीदा है, दुनियाभर के वामपंथी विचारधारा रखने वाले नेताओं ने इसका विरोध किया था और कई नेताओं ने तो अपने ट्विटर अकाउंट तक को बंद क दिया।

एलन मस्क के बयान का मतलब

एलन मस्क के बयान का मतलब

एलन मस्क की ये टिप्पणी सोमवार को माइक सेर्नोविच के एक ट्वीट के जवाब में थी, जो एक 'साजिश सिद्धांतकार' है, जो आधारहीन पिज्जागेट सिद्धांत के प्रचार के लिए जाना जाता है। सेर्नोविच ने एक ट्वीट में मस्क को टैग किया था और सवाल उठाया था, कि किस तरह से कथिल लिबरल विचारधारा की आड़ में ट्विटर के वेरिफाइड अकाउंट्स से इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने हिंसा भड़काने की अनुमति दी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि, 'एलन मस्क उस वक्त आते हैं, जब ट्विटर के कर्मचारी हमेशा कानूनों का हवाला देते हुए आपसे झूठ बोलते हैं और अब शायद वो बता सकें, कि ट्विटर के वेरिफाइड अकाउंट को क्यों बिना किसी बात की परवाह किए बगैर आतंकवादी हरकतों को उकसाने की अनुमति दी गई?'

ट्विटर से हिंसा को बढ़ावा?

ट्विटर से हिंसा को बढ़ावा?

सेर्नोविच ने एक रिवायर न्यूज ग्रुप के रिपोर्टर कैरोलिन रेली के एक ट्वीट को रीट्वीट किया, जिन्होंने एक 'प्रो लाइफ ग्रुप' के कार्यालय को जलाने का समर्थन किया था, जिसे अमेरिका में एंटी अबॉर्शन ग्रुप ने जला दिया था। सेर्नोविच ने कहा कि, 'इससे ज्यादा क्या हो सकता है, कि ये लोग कभी भी शांति या सुरक्षा के क्षण को तब तक न जानें जब तक कि वे जमीन में सड़ न जाएं'। आपको बता दें कि, अमेरिका में गर्भपात कानून को लेकर भयानक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी चाहती है, कि गर्भ में भ्रूण को मारने की इजाजत नहीं दी जाए, जबकि जो बाइडेन साफ तौर पर कह चुके हैं, कि गर्भ में भ्रूण को रखना है या नहीं, ये महिलाओं का निजी अधिकार है। जबकि, डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी का कहना है कि, भ्रूण में जीवन होता है, लिहाजा किसी जीव को मारने आजादी किसी को भी नहीं होनी चाहिए।

‘ट्विटर पर वामपंथियों की पकड़ मजबूत’

‘ट्विटर पर वामपंथियों की पकड़ मजबूत’

सोमवार की सुबह एलन मस्क ने सिर्नोविच के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'ट्विटर में एक मजबूत वामपंथी पूर्वाग्रह है'। एलन मस्क ने कुछ मिनट बाद यह स्पष्ट किया, कि उनका मानना है कि ट्विटर पर जो पोस्ट किया जाता है, वो उस देश के कानूनों द्वारा शासित होना चाहिए, जहां पर ट्विटर प्लेटफॉरम का इस्तेमाल किया जा रहा है। एलन मस्क ने कहा कि, 'जैसा मैंने कहा, मेरी प्राथमिकता उन देशों के कानूनों के करीब रहना है जहां ट्विटर संचालित होता है। यदि नागरिक चाहते हैं कि कुछ प्रतिबंधित हो, तो ऐसा करने के लिए एक कानून पारित करें, अन्यथा इसकी अनुमति दी जानी चाहिए।'

ट्विटर की क्या होगी विचारधारा?

ट्विटर की क्या होगी विचारधारा?

एलन मस्क ने अप्रैल में ट्विटर को सफलतापूर्वक खरीद लिया और दावा किया कि इस प्लेटफॉर्म को अमेरिका में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की शरणस्थली बनाने का एक मिशन है। उनका अधिग्रहण इस साल के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। टेस्ला और स्पेसएक्स के बॉस एलन मस्क ने कहा है किस वह 'सभी ह्यूमन अकाउंट को वेरिफाइड' करना चाहते हैं और नई सुविधाओं के साथ प्लेटफॉर्म को बढ़ाना चाहते हैं और विश्वास बढ़ाने के लिए एल्गोरिदम को ओपन सोर्स बनाना चाहते हैं। ट्विटर की अपनी खरीद के बाद के हफ्तों में, एलन मस्क राजनीतिक रेखाएं खींच रहे हैं, खुद को अंतरराष्ट्रीय संघर्ष में उलझा रहे हैं।

छोटे से देश बांग्लादेश ने भी दी श्रीलंका को बड़ी राहत, बड़ी घोषणा, चीन बोला- और लोन देने को तैयारछोटे से देश बांग्लादेश ने भी दी श्रीलंका को बड़ी राहत, बड़ी घोषणा, चीन बोला- और लोन देने को तैयार

Comments
English summary
Elon Musk has admitted that the Twitter platform is dominated by leftist ideology.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X