क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

‘मसाज के दौरान एयर होस्टेस से यौन शोषण, मुंह बंद रखने को दिए 2 करोड़‘, Elon Musk पर गंभीर आरोप

इनसाइडर ने अपनी रिपोर्ट में फ्लाइट अटेंडेंट का नाम नहीं लिया गया है और रिपोर्ट में आरोप लगाए गये हैं कि, अरबपति कारोबारी ने उसके पैर को रगड़ा था और फिर...

Google Oneindia News

वॉशिंगटन, मई 20: फ्लाइट अटेंडेंट लड़की के सामने अपने कपड़े खोलकर उसे सेक्स का ऑफर देने का सनसनीखेज आरोप दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क पर लगा है और एलन मस्क ने अपने ऊपर लगे आरोपों को 'राजनीतिक' और 'घृणित' करार दिया है। एलन मस्क ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं, जिसमें उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को 'घृणित हमला' करार दिया है।

एलन मस्क पर सनसनीखेज आरोप

एलन मस्क पर सनसनीखेज आरोप

मशहूर सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने की घोषणा करने के बाद से ही एलन मस्क वामपंथियों के निशान पर हैं, और दो स्टिंग ऑपरेशन में इस बात की पुष्टि भी हो चुकी है, कि ट्विटर को किस तरह से वामपंथियों ने अपना अड्डा बना लिया था। वहीं, इन सबके बीच इनसाइडर द्वारा प्रकाशित धमाकेदार रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है, कि एलन मस्क की स्पेसएक्स कंपनी ने कॉरपोरेट फ्लाइट अटेंडेंट में से एक को 250,000 डॉलर का भुगतान किया था, क्योंकि उसने एलन मस्क पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे और औपचारिक तौर पर शिकायत दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की ने अपनी शिकायत में कहा था कि, एलन मस्क ने उसके सामने अपने पूरे कपड़े खोल दिए थे और उसे सेक्स करने का प्रस्ताव दिया था।

एलन मस्क पर क्या लगे हैं आरोप?

एलन मस्क पर क्या लगे हैं आरोप?

इनसाइडर ने अपनी रिपोर्ट में फ्लाइट अटेंडेंट का नाम नहीं लिया गया है और रिपोर्ट में आरोप लगाए गये हैं कि, अरबपति कारोबारी ने उसके पैर को रगड़ा था और उसे एक कामुक मालिश के बदले गिफ्ट के तौर पर एक घोड़ा देने की पेशकश की थी। जिसके बाद फ्लाइट अटेंडेंट लड़की ने इसकी शिकायत एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स में की थी। वहीं, इस स्टोरी को छापने वाले इनसाइडर ने कहा है कि, उसने फ्लाइट अटेंडेंट के एक दोस्त, जिसने डिक्लयेरेशन फॉर्म पर साइन किए थे, उसके आधार पर स्टोरी छापी है। जिसमें लड़की के दोस्त ने कुछ और रिकॉर्ड और पत्रों के आदान प्रदान का जिक्र किया है। अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर गुरुवार देर रात एलन मस्क ने सफाई जारी की है।

एलन मस्क की सफाई

एलन मस्क की सफाई

एलन मस्क ने गुरुवार रात ट्वीट करते हुए कहा कि, 'मेरे खिलाफ हमलों को एक राजनीतिक लेंस के माध्यम से देखा जाना चाहिए, यह उनकी मानक (घृणित) प्लेबुक है, लेकिन ऐसा कुछ भी, मुझे अच्छे भविष्य और आपके अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार के लिए लड़ने से नहीं रोकेगा।' इसके बाद एलन मस्क ने कुकम्बर कैपिटल की सीईओ तारा बुल के एक ट्वीट पर जवाब देते हुए अपने ऊपर लगे आरोपों को पूरी तरह से झूठा करार दिया है और कहा कि, 'ये आरोप पूरी तरह से असत्य हैं'। इसके साथ ही एलन मस्क ने कथित पीड़ित लड़की के उस दोस्त की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाए और कहा कि, 'लॉस एंजिलिस का कोई वामपंथी कार्यकर्ता ने उनके खिलाफ राजनीतिक कुल्हाड़ी का इस्तेमाल करने की कोशिश की है।' आपको बता दें कि, ट्विटर खरीदने की घोषणा के बाद से ही दुनियाभर के वामपंथी एलन मस्क से नाराज हैं और उन्हें डर है कि, उनके एजेंडे को ट्विटर पर अब आगे बढ़ने नहीं दिया जाएगा।

एलन मस्क पर लगे झूठे आरोप?

एलन मस्क पर लगे झूठे आरोप?

धरती के सबसे धनी आदमी एलन मस्क ने अपने ऊपर आरोप लगाने वाली इस रिपोर्ट को लेकर कहा कि, 'इस स्टोरी में बहुत कपछ है और ये राजनीतिक से प्रेरित सुपरहिट है।' वहीं, एलन मस्क ने उस पत्रकार की भी ट्विटर पर आलोचना की है, जिसने इस स्टोरी को पब्लिश किया है और उन्होंने लिखा है कि, 'उनका इरादा साफ है, कि वो मुझे ट्विटर को खरीदने से रोक सकें।' एलन मस्क ने कहा कि, 'स्टोरी लिखने वाले पत्रकार को मुझसे भी बात करनी चाहिए थी और मेरी प्रतिक्रिया भी लेनी चाहिए थी।'

मस्क ने कहा... ‘एलनगेट स्कैंडल’

मस्क ने कहा... ‘एलनगेट स्कैंडल’

एलन मस्क ने अपने ट्वीट में कहा कि, आखिरकार उन्हें आरोप लगाने के लिए 'एलनगेट स्कैंडल' नाम का इस्तेमाल करना ही पड़ा। इसके साथ ही एलन मस्क ने अपने पिछले साल के ट्वीट को भी रीट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि, 'अगर मेरे बारे में कभी कोई स्कैंडल की रिपोर्ट आईं, तो प्लीज इसे 'एलनगेट स्कैंडल' कहें और प्लीज इसी नाम से ट्वीट करें। और अपने उस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए एलन मस्क ने कहा कि, 'आखिरकार, हमें स्कैंडल नाम के रूप में 'एलनगेट स्कैंडल' का उपयोग करने को मिल गया है और यह नाम एकदम सही है।' वहीं, स्पेस एक्स कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (लीगल) क्रिस्टोफर कार्डासी ने इनसाइटर से कहा कि, 'मैं इस तरह के किसी भी समझौते पर टिप्पणी नहीं करने जा रहा हूं।' वहीं, महिला के एक दोस्त ने दावा किया है कि, फ्लाइट अटेंडेंट ने उससे कहा था कि, एलन मस्क ने 2016 के अंत में 'पूरे शरीर की मालिश' करने के लिए उसके कमरे में आने का अनुरोध किया था।

स्पेस एक्स में किया जाता है मालिश

स्पेस एक्स में किया जाता है मालिश

रिपोर्ट में कहा गया है कि, स्पेस एक्स कंपनी में कर्मचारियों को इन-हाउस मालिस करवाने की सुविधा दी जाती है और डिक्लरेयशन के मुताबिक, फ्लाइट अटेंडेंट लड़की को भी मसाज करवाने के लिए बार बार कहा गया था। इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, जब लड़की मसाज रूम में कई तो उसने कथित तौर पर एलन मस्क को मसाज रूम में एक बेड पर लेटा हुआ देखा और उनके शरीर का निचला हिस्सा चादर से ढंका हउआ था। और मस्क के शरीर का बाकी हिस्सा नग्न था। लड़की के दोस्त ने डिक्लरेयशन में कहा कि, 'एलन मस्क ने अपने प्राइवेट पार्टो को खोल दिया और फ्लाइट अटेंडेंट को छुआ था।' इसके साथ ही आरोप में कहा गया है कि, एलन मस्क ने उस लड़की को संबंध बनाने के एवज में गिफ्ट देने की बात कही थी। हालांकि, एलन मस्क ने अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों को नकार दिया है।

Twitter पर अपने ही जाल में फंसे Elon Musk! ट्विटर ने अर्जी दायर कर कहा, अब खरीदना ही होगाTwitter पर अपने ही जाल में फंसे Elon Musk! ट्विटर ने अर्जी दायर कर कहा, अब खरीदना ही होगा

Comments
English summary
Sensational allegations have been made against the world's richest businessman Elon Musk.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X