क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एलन मस्‍क ने बेटे का नाम रखा 'X Æ A-12', गूगल और ट्विटर पर लोग ढूंढ रहे हैं मतलब, आपको समझ आया?

Google Oneindia News

न्‍यूयॉर्क। अमेरिका के सबसे अमीर लोगों में शामिल और अपनी खास स्‍टाइल के लिए दुनिया भर में फेमस स्पेसएक्स व टेस्ला के सीईओ एलन मस्क कुछ दिन पहले ही पिता बने हैं। उनके घर में बेटे ने जन्‍म लिया है। एलन ने अपने बेटे का नाम बहुत अलग सा रखा जा जिसका मतलब ढूंढने में ट्विटर पर लगे हुए हैं। आप भी बेटे का नाम जानेंगे तो आपका दिमाग घूम जाएगा। मस्‍क ने खुद ट्वीट कर बताया था कि मां और बेटा दोनों ही स्वस्थ हैं। आपको बता दें कि एलन के पहली पत्नी से पांच बच्चे हैं और यह उनकी गर्लफ्रेंड ग्रिम्स के साथ पहला बच्चा है। एलन और ग्रिम्स ने मई 2018 मेट गाला में अपने रिलेशनशिप के बारे में बताया था। अभी लोग मस्‍क को पिता बनने की बधाई दे ही रहे थे कि इस बीच बेटे के नाम ने सबका अटेंशन खींच लिया। एलन ने अपने बेटे का नाम "X Æ A-12 मस्क रखा है।

किसी को समझ नहीं आया नाम का मतलब

किसी को समझ नहीं आया नाम का मतलब

कुछ दिन पहले ही एलन की पार्टनर सिंगर ग्रिम्‍स ने बेटे को जन्म दिया है। इसके बाद एलन ट्विटर पर लोगों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इसी बीच एक यूजर ने उनसे बेटे का नाम पूछ लिया। इसके जवाब में एलन ने बताया कि बेटे का नाम X Æ A-12 रखा गया है। लोगों को न सिर्फ यह मजाक लगा बल्कि किसी को इसका मतलब भी समझ में नहीं आया।

गिम्‍स ने समझाया मतलब तो घूम गया लोगों का माथा

खास बात यह है कि ग्रिम्‍स ने इस नाम का मतलब बताया लेकिन वह भी किसी की समझ में नहीं आया। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि X Æ A-12 दरअसल, एलन और ग्रिम्‍स के फेवरिट एयरक्राफ्ट का नाम है। हालांकि, लोगों को अभी भी लग रहा है कि शायद यह जोड़ा लोगों के साथ मजाक कर रहा है। इससे पहले एक सवाल के जवाब में एलन ने बेटे का फोटो भी शेयर किया था।

ग्रिम्‍स ने इंस्‍टाग्राम पर दी थी ये जानकारी

ग्रिम्‍स ने इंस्‍टाग्राम पर दी थी ये जानकारी

32 साल की ग्रिम्स का असली नाम क्लेयर बाउचर है। उन्होंने जनवरी में इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी थी कि वह मस्क के बच्चे की मां बनने जा रही हैं, जिसके मई में पैदा होने की उम्मीद है। रोलिंग स्टोन के साथ एक इंटरव्यू में भी उन्होंने कहा था कि मस्क उनके बच्चे के पिता हैं। आपको बता दें कि कुछ ही दिनों पहले टेक अरबपति एलन मस्क की ट्विटर पर ग्रिम्स से बहस हो गई थी, जहां उन्होंने कह दिया था कि उनकी प्रेमिका पागल हो गयी है। मस्क ने ग्रिम्स को ट्विटर पर अनफॉलो भी कर दिया था। बाद में ग्रिम्स ने ट्विटर पर एक सीक्रेट मैसेज शेयर किया था।

खबरों में बने रहते हैं एलन मस्‍क

एलन मस्क अपनी बिजनेस स्ट्रैटेजी के अलावा अपने बयानों की वजह से भी अक्सर खबरों में बने रहते हैं। वह अपनी बड़ी इच्छाओं और कड़े तेवर के लिए जाने जाते हैं। पिछले हफ्ते भी वह खबरों में थे, जब उन्होंने ट्विटर पर टेस्ला के स्टॉक ओवरवैल्यूड होने की बात कही थी। उन्होंने ट्वीट किया था, ‘मेरे हिसाब से टेस्ला के स्टॉक प्राइज कुछ ज्यादा ही हैं'। उनके इस ट्वीट से उनकी कंपनी के वैल्यूएशन को एक बड़ा झटका लगा था।

जानिए एलन मस्‍क के बारे में और भी कुछ

जानिए एलन मस्‍क के बारे में और भी कुछ

साउथ अफ्रीका में जन्मे मस्क दुनिया के दिग्गज बिजनेसमैनों की लिस्ट में शामिल हैं। उनके पास अमेरिका, कनाडा और साउथ अफ्रीका की नागरिकता है। वो रॉकेट बनाने वाली कंपनी स्पेस एक्स के फाउंडर और चीफ डिजाइनर हैं। 28 साल की उम्र में उन्होंने पहली कंपनी x.com स्थापित की जो बाद में पेपैल के नाम से जानी गई।

एलन मस्क की नेटवर्थ (मार्च 2018 तक)

एलन मस्क की नेटवर्थ (मार्च 2018 तक)

मस्क अमेरिका की कार बनाने वाली बड़ी कंपनी टेस्ला के चीफ प्रोडक्ट आर्किटेक्ट हैं। 2016 में बड़ी बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स ने दुनिया के सबसे ताकतवर लोगों की जो लिस्ट जारी की थी मस्क उसमें 21वें नंबर पर थे। जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि मस्क का नेट वर्थ 13,13,26,86,60,000 रुपए का है।

लॉकडाउन में मूवमेंट पास मिलने के बावजूद भी ऋषि कपूर के अंतिम संस्‍कार में क्‍यों नहीं पहुंच पाईं बेटी रिद्ध‍िमा, जानिए वजहलॉकडाउन में मूवमेंट पास मिलने के बावजूद भी ऋषि कपूर के अंतिम संस्‍कार में क्‍यों नहीं पहुंच पाईं बेटी रिद्ध‍िमा, जानिए वजह

Comments
English summary
The internet is quite surprised after Tesla chief Elon Musk revealed that his newborn son has been named X Æ A-12 Musk.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X