क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एलन मस्क बने दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स, फेसबुक CEO जुकरबर्ग को छोड़ा पीछे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। मस्क ने फेसबुक कोफाउंडर मार्क जुकरबर्ग को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का तीसरा सबसे अमीर आदमी बनने की उपलब्धि को हासिल किया है।ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स लिस्ट में उनको ये तीसरा नंबर मिला है। टेस्ल प्रमुख एलन मस्क की कुल संपत्ति बढ़कर 110 अरब डॉलर हो गई है।

टेस्ला के शेयरों में भारी उछाल

टेस्ला के शेयरों में भारी उछाल

मस्क की संपत्ति इस साल 82.2 बिलियन डॉलर हो गई है। एक दिन में एलन मस्क की संपत्ति में 7.61 अरब (50 हजार करोड़ से ज्यादा) डॉलर का इजाफा हुआ है। सालाना आधार पर उनकी संपत्ति में अब तक 82 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार सोमवार को टेस्ला के शेयर 15 फीसदी तक बढ़ गए तो मंगलवार को शेयर 8.2 फीसदी की तेजी के साथ 7.6 बिलियन डॉलर बढ़कर 109.7 बिलियन डॉलर हो गए। टॉप-500 बिलिनेयर में मस्क की संपत्ति में इस साल सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है।

सबसे अमीर जेफ बेजोस

सबसे अमीर जेफ बेजोस

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स लिस्ट में 185 अरब डॉलर के साथ जेफ बेजोस अमीरों में पहले नंबर पर हैं। दूसरे सबसे अमीर 129 अरब डॉलर के साथ बिल गेट्स हैं। 110 अरब डॉलर के साथ एलन मस्क अब तीसरे सबसे अमीर शख्स है। 104 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग और पांचवे सबसे अमीर शख्स 102 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ बर्नार्ड अर्नाल्ट हैं।

 एलन मस्क का सफर

एलन मस्क का सफर

एलन मस्क का जन्म 1971 में दक्षिण अफ्रीका में हुआ था। एलन फिजिक्स और बिजनेस में बैचलर की डिग्री हासिल करके आगे की पढ़ाई के लिए स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी चले गए। शुरूआत में एलन ने ऑनलाइन पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी जिप-2 शुरू की। इसके बाद उन्होंने 1999 में उस कंपनी को बेच दिया और 30 साल की उम्र में 300 मिलियन डॉलर के मालिक बन गए। इसके बाद उन्होंने 2002 में स्पेस एक्स कंपनी की नींव रखी और 2004 में टेस्ला के CEO बन गए।

ये भी पढ़ें- गुपकर गठबंधन को लेकर अमित शाह के बयान पर कपिल सिब्बल का पलटवार- आप पीडीपी के साथ किस गैंग में थे?

English summary
Elon Musk becomes world 3rd richest putting behind mark Zuckerberg
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X