क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सऊदी अरब के रेलवे स्टेशन पर लगी आग, 11 लोग घायल

Google Oneindia News

रियाद। सऊदी अरब के जेद्दाह में हरमेन हाई-स्पीड रेलवे स्टेशन पर आग लगने से 11 लोग घायल हो गए हैं। जिसके चलने रेल सेवाओं को निलंबित करना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घटना के करीब 10 घंटे बाद सोमवार सुबह दमकलकर्मियों ने आग को नियंत्रित किया।

Saudi Arabia railway station

सऊदी अरब नागरिक सुरक्षा और मक्का प्रांत अमीरात ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कहा है कि दमकलकर्मियों ने स्टेशन को ठंडा करने के लिए लगातार कई तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करना जारी रखा था। अधिकारियों का कहना है कि आग के चलते कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल सेवा को निलंबित कर दिया गया।

जेद्दाह स्वास्थ्य निदेशालय ने ट्विटर पर कहा है कि इस घटना में 11 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 8 अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। इन सभी की हालत स्थिर है। बाकी के दो लोगों को उचित इलाज दिए जाने के बाद घर भेज दिया गया था। जबकि एक व्यक्ति अपनी मर्जी से घर चला गया। प्रारंभिक रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि आग रविवार को स्टेशन की सीलिंग से लगनी शुरू हुई थी।

आग लगने की वीडियो सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर वायरल हो रही हैं। जिसमें स्टेशन से धुंआ निकलता हुआ दिख रहा है। इन वीडियो में नागरिक सुरक्षा बलों और हेलीकॉप्टरों को आग बुझाने की कोशिश करते देखा जा सकता है। हरमेन हाई-स्पीड रेलवे स्टेशन के आधिकारिक ट्विटर पेज के अनुसार, आग रात के 12.35 बजे लगना शुरू हुई थी।

बता दें हरमेन रेलवे स्टेशन को स्पैनिश संघ ने निर्मित किया है। यह मुस्लिमों के पवित्र स्थान मक्का और मदीना के बीच 450 किमी की दूरी तय करता है। वर्तमान में रेलवे 35 कमर्शियल रेल और राजा के लिए एक लक्जरी रेल चलाता है। इसके पास अगले 12 साल के लिए सिस्टम को संचालित करने और रखरखाव प्रदान करने का समझौता है।

ब्रिटेन: बढ़ सकती हैं पीएम बोरिस जॉनसन की मुश्किलें, महिला ने लगाया यौन दुर्व्यवहार का आरोपब्रिटेन: बढ़ सकती हैं पीएम बोरिस जॉनसन की मुश्किलें, महिला ने लगाया यौन दुर्व्यवहार का आरोप

Comments
English summary
Eleven people injured in Saudi Arabia after railway station catches fire
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X