क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आम के बाग पर लगाए बिजली तारों के छू जाने से हाथी की दर्दनाक मौत, खाने की तलाश में पहुंचा था

Google Oneindia News

नई दिल्ली। थाईलैंड में खाने की तलाश में भटक रहे एक हाथी बिजली का करंट लगने से मौत हो गई है। आम के एक फार्म को जानवरों के बचाने के लिए चारों और बिजली के तार लगाए गए थे। जिसके पास ये हाथी 6 जून को मरा हुआ मिला। वन विभाग के अफसरों ने बताया है कि करंट लगने से इसकी मौत हुई है। खाने की तलाश में ये यहां आया था।

मृत मिला हाथी

मृत मिला हाथी

दक्षिणी थाईलैंड के प्रचप खीरीन खीरी खान में हाथी की मौत हुई है। शनिवार को पार्क रेंजर्स ने इसे देखा तो वन विभाग के लोगों को जानकारी दी। टीम ने आकर जांच की तो पाया कि उसके शरीर पर जलने के निशान हैं। जिसके बाद फार्म के मालिक ने भी ये माना की उन्होंने बिजली के तार लगाए थे। हालांकि उन्होंने कहा कि हाथी वहां कैसे आया और कब उसे करंट लगा, इसकी जानकारी उनको नहीं है।

 पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पोस्टमार्टम के लिए भेजा

वन विभाग की टीम ने हाथी की लाश को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जिसके बाद उसकी मौत के सही वजह सामने आ जाएगी। आसपास खेती करने वाले लोगों को कहना है कि यहां जानवर काफी नुकसान करते हैं, इसलिए वो बिजली के तार लगाकर रखते हैं। वहीं जिस फार्म से हाथी को करंट लगने की बात कही गई है, उसके मालिक का कहना है कि तार के किसी को छू जाने पर उनका जेनरेटर बंद हो जाता है। ऐसे में उनको समझ नहीं आ रहा कि ये कैसे हो गया है।

केरल में हथिनी की मौत भी चर्चा में

केरल में हथिनी की मौत भी चर्चा में

हाल ही में केरल के पलक्कड़ जिले में एक हथिनी की मौत का मामला सामने आया है। दावा किया गया है कि इस गर्भवती हथिनी ने पटाखों से भरे अनानास खा लिए थे। जिसके बाद पानी में खड़े-खड़े उसकी मौत हो गई। मामले की अभी जांच हो रही है लेकिन बताया जा रहा है कि ये अनानास जंगली जानवरों को भगाने के लिए किसानों ने रखे थे। जिसे हथिनी ने खा लिए और उसका मुंह और सूंड जल गए। हथिनी की मौत की खबर आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों में इसको लेकर काफी गुस्सा देखने को मिला है।

ये भी पढ़िए- गर्भवती हथिनी की मौत की वजह को लेकर पर्यावरण मंत्रालय ने कही बड़ी बात

Comments
English summary
Elephant suffers a painful death electr current by fence as it searched for food
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X