क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हड़ताल पर है पेरिस का एफिल टावर, बुधवार को किया गया पर्यटकों के लिए बंद

बुधवार को फ्रांस की राजधानी पेरिस स्थित एफिल टावर को बंद करना पड़ गया। वजह न तो कोई अलर्ट था और न ही खराब मौसम बल्कि इस स्‍मारक के बाहर लगी पर्यटकों की लंबी लाइन थी।

Google Oneindia News

पेरिस। बुधवार को फ्रांस की राजधानी पेरिस स्थित एफिल टावर को बंद करना पड़ गया। वजह न तो कोई अलर्ट था और न ही खराब मौसम बल्कि इस स्‍मारक के बाहर लगी पर्यटकों की लंबी लाइन थी। एफिल टावर के बाहर बुधवार को पर्यटकों की इतनी लंबी-लंबी कतारें लग गई थीं कि स्‍टाफ परेशान होकर हड़ताड़ पर चला गया। इसके बाद इस स्‍मारक को बंद करना पड़ गया। बुधवार को शाम चार बजे एफिल टावर को जब बंद किया गया तो निराश पर्यटकों को वापस लौटना पड़ गया।

Eiffel-Tower.jpg

ओवर बुकिंग से परेशान स्‍टाफ

एफिल टावर का स्‍टाफ ओवर बुकिंग की वजह से इतना परेशान हो गया कि उसने हड़ताल पर जाने का फैसला कर लिया। पिछले माह से एफिल टावर के लिए आधे टिकटों की बुकिंग एडवांस में करने का फैसला किया गया है। वहीं एफिल टावर के 300 स्‍टाफ का प्रतिनिधित्‍व करने वाली यूनियन का कहना है कि अलग-अलग टिकट होल्‍डर्स को अलग-अलग लिफ्ट्स एलॉट की जाती हैं इसकी वजह से वेटिंग टाइम भी काफी बढ़ जाता है। पर्यटकों को जो लिफ्ट प्री-बुकिंग में एलॉट की जाती हैं वह कभी-कभी खाली होती हैं और वॉक-इन कस्‍टमर्स को करीब तीन घंटे तक इन लिफ्टस के लिए इंतजार करना पड़ता है। फ्रांस 24 से बात करते समय एक टूरिस्‍ट ने बताया कि यह अभी तक सबसे अजीब फ्रेंच स्‍टोरी है कि एफिल टावर हड़ताल पर चला गया है। एफिल टावर का स्‍टाफ पिछले माह लिए गए फैसले को लेकर काफी नाराज है। पिछले माह लिए गए फैसले में पर्यटक ऑनलाइन भी टिकट बुक कर सकते थे और साथ ही वे अपना विजिटिंग टाइम भी खुद ही सेलेक्‍ट कर सकते थे। इससे पहले सिर्फ 20 प्रतिशत टिकट्स को ही 324 मीटर ऊंचे एफिल टावर को देखने के लिए जरूरी एडवांस बुकिंग के लिए रखा गया था।

Comments
English summary
Eiffel Tower shot down after staff complains of monstrous queues in Paris, France.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X