क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मिस्र: क़िस्सा तूतेनख़ामेन की रहस्यमयी कब्र का...

 

मिस्र के पिरामिड और ममी में हमेशा से दुनिया भर की दिल्चस्पी रही है.

ममी को लेकर पश्चिमी देशों में तमाम क़िस्से-कहानियां चलन में हैं. इन पर कई फ़िल्में भी बनी हैं.

ममी के बारे में और जानने के मकसद से कई तरह की रिसर्च और खोजबीन चलती रहती है.

हाल ही में प्राचीन मिस्र के राजा तूतेनख़ामेन को लेकर एक नई खोज की गई है. जिसके बाद मिस्र के 

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
तूतेनख़ामेन
BBC
तूतेनख़ामेन

मिस्र के पिरामिड और ममी में हमेशा से दुनिया भर की दिल्चस्पी रही है.

ममी को लेकर पश्चिमी देशों में तमाम क़िस्से-कहानियां चलन में हैं. इन पर कई फ़िल्में भी बनी हैं.

ममी के बारे में और जानने के मकसद से कई तरह की रिसर्च और खोजबीन चलती रहती है.

हाल ही में प्राचीन मिस्र के राजा तूतेनख़ामेन को लेकर एक नई खोज की गई है. जिसके बाद मिस्र के अधिकारियों ने एक चौकानें वाला खुलासा किया है.

अधिकारियों के मुताबिक तूतेनख़ामेन के मकबरे में कोई गुप्त कमरा नहीं है.

तुतन खानम
Reuters
तुतन खानम

गुप्त कमरे में तूतेनख़ामेन की मां की कब्र

इससे पहले मिस्र के अधिकारी ये दावा करते रहे थे कि इस युवा राजा के 3,000 साल पुराने मकबरे की दीवार के पीछे एक गुप्त कमरा है.

एक थ्योरी में कहा गया था की तूतेनख़ामेन के मकबरे में एक गुप्त चेंबर है जिसमें रानी नेफरतीती का मकबरा हो सकता है.

कई लोगों का मानना है कि रानी नेफरतीती तूतेनख़ामेन की मां थी.

इस छिपे हुए मकबरे को खोजने का काम तब शुरू हुआ था जब ब्रिटिश पुरातत्वविद निकोलस रीवेस को प्लास्टर के नीचे दरवाज़ा होने के कुछ सबूत मिले थे.

रानी की 3,000 साल पुरानी मूर्ति

2015 में छपे निकोलस रीवेस के रिसर्च पेपर 'द बुरियल ऑफ़ नेफरतीती' के मुताबिक़ रानी नेफरतीती के लिए भी एक छोटा मकबरा बनाया गया था और उनके अवशेष भी इसी मकबरे के अंदर हो सकते हैं.

नेफरतीती के अवशेष कभी मिल नहीं सके, लेकिन उनके बारे में जानने की कोशिश हमेशा होती रही.

रानी नेफरतीती की एक तीन हज़ार साल पुरानी मूर्ति आज भी मौजूद है, जोकि प्राचीन मिस्र में उनकी पहचान को और भी पुख्ता करती है.

ये भी माना जाता है कि रानी के पति फ़राओ अख़नातन की मौत और उनके बेटे के गद्दी पर बैठाने के बीच का जो वक्त था उस दौरान रानी ने मिस्र पर शासन किया था.

तूतेनख़ामेन का मकबरा

कहा जाता है कि उन्होंने अपने पति के साथ ईसा पूर्व 1353 से लेकर ईसा पूर्व 1336 तक शासन किया था.

महारानी नेफरतीती और फ़राओ अख़नातेन का नाम मिस्र के प्राचीन इतिहास से इस कारण मिटा दिया गया था क्योंकि अख़नातन ने अनेक मिस्री देवताओं की पूजा के स्थान पर केवल एक देवता यानी सूर्य देवता की पूजा शुरू कराई थी.

पुरातत्वविद निकोलस के सनसनीखेज पेपर सामने आने के बाद कई और भी बाते सामने आईं जिससे कि गुप्त कमरा होने के दावे को बल मिला.

मिस्र के अधिकारियों ने भी कह दिया था कि उन्हें नब्बे फ़ीसदी तक यकीन है कि तूतेनख़ामेन के मकबरे में एक और गुप्त चेंबर है.

मकबरे की रिसर्च टीम के हेड डॉक्टर फ्रांसेस्को पोरसेली ने कहा, "ये बात कुछ हद तक थोड़ा निराश करने वाली है कि तूतेनख़ामेन के मकबरे के पीछे कुछ नहीं मिला, लेकिन दूसरी तरफ मुझे ये भी लगता है कि ये एक अच्छा विज्ञान है."

कौन था तूतेनख़ामेन?

प्राचीन मिस्र के 18वें राजवंश के 11वें राजा थे.

उनकी शोहरत इस बात को लेकर भी ज़्यादा है क्योंकि तूतेनख़ामेन की कब्र लगभग सही सलामत अवस्था में मिली थी.

साल 1922 में ब्रिटिश पुरातत्वविद होवार्ड कार्टर ने तूतेनख़ामेन के मकबरे की खोज की थी.

तूतेनख़ामेन की जो ममी मिली थी उससे पता चला की मौत के समय उनकी उम्र महज़ 17 साल थी. आठ या नौ साल की उम्र में उन्हें राजा की गद्दी मिल गई थी.

तूतेनख़ामेन की मौत को लेकर अलग-अलग किस्से हैं. कोई कहता है कि उनकी हत्या की गई, तो कोई कहता है कि शिकार के दौरान घायल होने के बाद उनकी मौत हुई थी.

ममी
BBC
ममी

तूतेनख़ामेन का रहस्यमयी मकबरा

जब तूतेनख़ामेन की क़ब्र को खोदने का काम चल रहा था, उस दौरान इस मिशन से जुड़े कई लोगों की मौत की ख़बर आई थी.

पुरातत्वविद होवार्ड का ये मिशन 1922 के दौरान चल रहा था. इसे 'वैली ऑफ़ किंग्स' की खोज कहा गया था.

जब कई लोगों की संदिग्ध मौत के बाद इस मिशन में पैसे लगाने वाले ब्रिटिश रईस लॉर्ड कार्नारवॉन की भी मच्छर काटने से मौत हो गई, तो इसे फराओ तूतनख़ामेन के श्राप का नतीजा बताया गया.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Egypt The Mysterious Grave of the Casey Tutenakhman
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X