क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इजिप्‍ट की अदालत ने किया हुस्‍नी मुबारक को रिहा

Google Oneindia News

काहिरा। इजिप्‍ट की एक कोर्ट ने पूर्व राष्‍ट्रपति हुस्‍नी मुबारक को वर्ष 2011 में हत्‍या के मामले से बरी कर दिया है। मुबारक पर वर्ष 2011 में जब इजिप्‍ट में विरोध प्रदर्शन हो रहे थे उस समय मुबारक पर आरोप लगे थे कि उन्‍होंने इस विरोध प्रदर्शन में 200 से ज्‍यादा लोगों की हत्‍या करवाई है। मुबारक उस समय इजिप्‍ट के राष्‍ट्रपति थे।

hosni mubarak

मुबारक ने करीब 30 वर्षों इजिप्‍ट पर शासन किया है। वर्ष 2011 में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन की शुरुआत हुई थी। जैसे ही अदालत ने अपना फैसला सुनाया कोर्ट में मौजूद मुबारक के समर्थक झूमने लगे। मुबारक के रिहा होने के बाद अब इजिप्‍ट में जगह-जगह जश्‍न का माहौल है। कोर्ट ने मुबारक को इजरायल को गैस न‍िर्यात संबंधी व भ्रष्टाचार के कई अन्य मामलों में भी क्लीनचिट दी है।

86 वर्षीय हुस्‍नी सरकारी धन के गबन के मामले में तीन साल की सजा काट रहे हैं। मुबारक को 2012 में आजीवन कारावास सजा सुनाई गई थी, लेकिन अपील में यह सजा निरस्त कर दी गई थी।

दुबारा सुनवाई से संबंधित कोर्ट के शनिवार को फैसले में उन्हें उनके दो बेटों, उनके मुख्य सुरक्षा अधिकारी, 6 सुरक्षाकर्मियों और व्यवसायी मित्र हुसैन सलीम को भी बरी कर दिया गया है।

कोर्ट को मुबारक और उनके दो पुत्रों आला और जमाल के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर भी फैसला सुनाना है। एक न्यायिक अधिकारी ने बताया कि अगर उन्हें बरी किया जाता है तो भी उन्हें रिहा नहीं किया जाएगा क्योंकि वह भ्रष्टाचार के एक अन्य मामले में तीन साल के कारावास की सजा काट रहे हैं।

Comments
English summary
Egypt court drops all the charges against former President Hosni Mubarak.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X