क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जापान में भूकंप के बाद रेस्‍क्‍यू के बीच फिर आ गया एक भूकंप

Google Oneindia News

टोक्‍यो। गुरुवार के बाद शनिवार तड़के दक्षिण पश्चिम जापान आए दो जबर्दस्त भूकंप में से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 32 हो गया है जबकि बताया जा रहा है कि सैकड़ों लोग अभी तक फंसे हुए हैं। वहीं अब भूकंप के बाद जापान में लैंडस्‍लाइड का खतरा बढ़ गया है।

earthquake-in-japan-150

भूकंप की वजह से पहाड़ी के ढह जाने से मकान, सड़के और रेल लाइनें ध्वस्त हो गयीं तथा हजारों टन मलबा इधर से उधर हो गया। मुख्य सचिव योशिहिदे सुगा ने कहा कि हमें ऐसे विभिन्न स्थानों की जानकारी है जहां लोग जिंदा दफन हो गए।

गुरुवार को भूकंप में 11 लोगों की मौत

70,000 लोग पहुंचाए गए सुरक्षित जगहों पर

करीब 70,000 लोग खाली कराकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए गए। उनमें से एक बांध के समीप के इलाके के 300 लोग शामिल हैं, यह बांध ढहने के कगार पर हैं।

शनिवार तड़के सात तीव्रता के भूकंप के कारण एक अस्पताल बुरी तरह लड़खड़ाने लगा और डॉक्टर एवं मरीज अंधेरे में ही अस्पताल से भागे।

रेस्‍क्‍यू वर्क के बीच फिर आया भूकंप

पहाड़ी क्षेत्र कुमामाटो के छिटपुट गांवों का संपर्क भूस्खलन एवं सड़कों के ध्वस्त हो जाने से पूरी तरह कट गया है तथा एक ही इलाके में 1000 लोगों के फंसे होने की आशंका है।

यह भूकंप ऐसे समय में आया जब आपातकालीन बचावकर्मी पहले से ही गुरुवार देर रात के भूकंप से प्रभावित क्षेत्र में पहुंचने में जुटे थे। गुरुवार को 6.2 तीव्रता का भूकंप आया था।

कुमामाटो में अभी तक आ रहे हैं झटके

कुमामाटो और उसके आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के बाद के झटके आ रहे हैं। वैसे यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां ऐसे जबर्दस्त भूकंप नहीं आते रहे हैं और ऐसे भूकंप जापान में भूगर्भीय हलचल की दृष्टि से संवेदनशील अन्य क्षेत्रों में आते रहे हैं।

Comments
English summary
Earthquake in Japan takes life of 32 people while many are still trapped.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X