क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चर्च के कन्‍फेशन बॉक्‍स में ही बना डाली पोर्न फिल्‍म

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। नीदरलैंड्स के टिलबर्ग का एक चर्च इन दिनों कानूनी पचड़ों में फंसा है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि इस चर्च के कन्‍फेशन बॉक्‍स में गुपचुप तरीके से पोर्न फिल्‍म की शूटिंग (बॉक्‍स में सेक्‍स करते दो लोगों दिखाया गया) की गई। मामला उस वक्‍त सामने आया जब यह पोर्न क्‍लिप वायरल हो गई और चर्च ने इसपर आपत्ति जताई।

चर्च में हुई पोर्न फिल्‍म की शूटिंग, कोर्ट ने कहा- कोई बात नहीं

मसला कोर्ट पहुंचा तो कोर्ट ने यह जरूर माना कि चर्च में पोर्न फिल्‍म की शूटिंग अपमानजनक है लेकिन नीदरलैंड्स में इसके खिलाफ कोई कानून नहीं है।इस मामले में कोर्ट की तरफ से शिकायत दर्ज कराया गया था लेकिन सरकारी वकील की दलील के बाद उसे खारिज कर दिया गया। सेंट जोसेफ चर्च के पुजारी फादर जान वैन नूरवेगन ने कहा कि वह डच अधिकारियों के फैसले से नाखुश हैं। कोर्ट के इस निर्णय के बाद एक अन्य चर्च आधिकारी ने कानून प्रणाली पर सवाल उठाया और कहा कि इसमें बदलाव की सख्‍त जरूरत है।

क्‍या था पूरा मामला

जानकारी के मुजाबिक सेंट जोसेफ चर्च के कंफेशनल बॉक्‍स में चोरी से पोर्न फिल्‍म की शूटिंग कर ली गई। इस फिल्‍म के कुछ भाग शॉपिंग मॉल में भी शूट किए गए। इसके बाद नीदरलैंड की पोर्न स्‍टार किम होलैंड ने इसके अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया।

हालांकि विवाद बढ़ा तो किम ने चर्च से माफी जरूर मांगी लेकिन तबतक मामला कोर्ट पहुंच गया। लेकिन जज ने अपने फैसले में इसे आपराधिक न मानते हुए कोर्ट की शिकायत याचिका को खारिज कर दिया। स्‍थानीय मीडिया के मुताबिक सरकारी वकील ने कहा कि इस पूरे मामले में चर्च में गैरकानूनी प्रवेश का कोई सवाल ही नहीं है। ऐसे में फिल्म बनाने वाले और कलाकारों पर मुकदमा चलाने का कोई सवाल ही नहीं उठता।

Comments
English summary
A Dutch church in Tilburg is involved in a legal battle over video of two people having sex inside the confessional box.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X