क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वफादार कुत्ते ने मालिक को बचाने के लिए लगा दी जान की बाजी, सिर पर तीन इंच धंसा चाकू लेकिन फिर...

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। कहते हैं कि जानवरों में कुत्ता सबसे ज्यादा वफादार होता है। कुत्ता अपने मालिक के साथ उस समय भी रहता है, जब संकट आने पर कभी-कभी अपने भी धोखा दे देते हैं। ऐसे ही एक जर्मन शेफर्ड डॉग की वफादारी और बहादुरी की कहानी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। डॉग ने अपने मालिक की जान बचाने के लिए खुद की जान की बाजी लगा दी। मामला साउथ अफ्रीका का है। यहां के केपटाउन में कुछ लुटेरों ने एक शख्स पर हमला कर दिया, इसी दौरान उस शख्स का डॉकी लुटेरों से भिड़ गया। इस भिड़ंत के दौरान लुटेरों ने डॉगी पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू डॉगी के सिर पर लगा, जो कि 3 इंच तक अंदर घुस गया। चाकू के हमले से डॉगी जमीन पर गिर गया और उसके सिर से काफी खून बहने लगा। हालांकि बाद में डॉक्‍टरों ने सफल सर्जरी कर डॉगी की जान बचा ली। विस्‍तार से जानिए पूरी कहानी

वॉक पर निकले थे गिनो वेन्सल, लुटेरों ने कर दिया हमला

वॉक पर निकले थे गिनो वेन्सल, लुटेरों ने कर दिया हमला

40 वर्षीय गिनो वेन्सल अपने कुत्ते ड्यूक (जर्मन शेफर्ड डॉग) के साथ वॉक पर निकले थे। इसी दौरान कुछ लोग उनकी तरफ बढ़ने लगे, जिनके हाथ में चाकू भी था। वह गिनो पर हमला करते, इससे पहले ही ड्यूक ने उन पर भौंकना शुरू कर दिया। ड्यूक की आक्रामकता देख बदमाश सकपका गए और उन्होंने खुद की जान बचाने के लिए ड्यूक के सिर पर चाकू मार दिया। ड्यूक घायल हो गया लेकिन वो भौंकता रहा, जिसके बाद लुटेरों के हौसले पस्त हो गए।

डॉक्‍टरों ने सर्जरी कर बचाया

डॉक्‍टरों ने सर्जरी कर बचाया

घटना के तुरंत बाद ड्यूक को अस्पताल ले जाया गया, जहां सर्जरी कर उसके सिर से चाकू निकाला गया। डॉक्टर्स ने बताया कि चाकू ड्यूक के दिमाग से कुछ ही दूर पर धंसा था, जिसकी वजह से उसकी जान बच गई। ड्यूक की बहादुरी की दास्तान सुनकर डॉक्टर भी उसका फैन हो गया और उसने सर्जरी का एक भी पैसा नहीं लिया।

कुत्तों से जुड़े रोचक तथ्य

कुत्तों से जुड़े रोचक तथ्य

  • कुत्ता ही एकमात्र ऐसा जानवर है जो आंखे देखकर इंसान के हाव-भाव पहचान लेता है।
  • कुत्ते को गर्मी बहुत लगती है और उनका पसीना नाक और पंजों से निकलता है।
  • जब कुत्ते के बच्चे पैदा होते है तो वो अंधे बहरे ओर बिना दांत वाले होते है।
  • कुत्ता अगर राइट साइड को पूछ हिलाएगा तो समझो वो खुश है अगर लेफ्ट साइड हो हिलाएगा समझो गुस्से में है।
  • आपने बहुत जगह पर लिखा देखा होगा कि 'कुत्ते से सावधान' पर दरअसल ऐसा प्राचीन रोम के एक शहर के एक घर के दरवाज़े पर लिखा हुआ था, और ये कई साल पुरानी बात है।
  • एक सर्वे के मुताबिक शहर में रहने वाले कुत्तों की उम्र गांव में रहने वाले कुत्तों से 3 साल ज़्यादा होती है।
  • मनुष्य का खून चार तरह का होता है वहीं कुत्तों का 13 तरह का होता है।
  • कुत्ते की सूंघने की शक्ति इंसान से 1000 गुना ज्यादा होती है।
  • एक आम कुत्ते की उम्र 10 से 15 वर्ष तक होती है।
  • कुत्ते के लगभग 42 दांत होते हैं। कुत्ते के 319 हड्डियां होती हैं। एक कुत्ते के चार पंजे होते हैं।

Comments
English summary
Duke, brave dog who survived a knife plunged into his head.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X