क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Princess Latifa: दुबई की प्रिंसेज ने यूके पुलिस को लिखा खत, बहन के अपहरण की जांच की मांग

Google Oneindia News

लंदन। दो साल पहले भारत के पास अरब सागर से गिरफ्तार की गई और तब से कैद में रह रही दुबई के शासक की बेटी प्रिसेंज लतीफा के हाल ही सामने आए पत्र ने सनसनी मचा दी है। प्रिंसेज लतीफा ने ब्रिटेन की पुलिस से अपनी बहन के अपहरण की जांच करने की मांग की है। प्रिंसेज लतीफा दुबई के शासक और यूएई के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी हैं।

Princess Latifa

प्रिंसेज लतीफा की बहन शमसा का साल 2000 में कैम्ब्रिज के पास से अपहरण कर लिया गया था। अपहरण के समय शमसा 18 साल की थीं और तब से उन्हें सार्वजनिक जीवन में नहीं देखा गया है। इस अपहरण का आरोप शाही खानदान पर लगा था।

बीबीसी को मिला पत्र
अब ब्रिटेन की सार्वजनिक प्रसारण संस्था बीबीसी ने प्रिंसेज लतीफा का हाथ का लिखा एक पत्र के बारे में रिपोर्ट किया है। यह पत्र 2018 का है जिसमें प्रिंसेज लतीफा ने कैम्ब्रिजशायर पुलिस उनकी बहन के अपहरण के मामले पर फिर से फोकस करने की मांग की है।

दुबई की सरकार ने अभी तक प्रिंसेज लतीफा के पत्र को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। कैम्ब्रिजशायर पुलिस ने पत्र मिलने की पुष्टि की है और बताया कि इस पर फरवरी 2018 की तारीख पड़ी है।

कैद में हैं प्रिंसेज लतीफा
35 वर्षीय लतीफा पिछले दिनों तब अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में आई थीं जब उनका एक वीडियो सामने आया था। बाथरूम में बनाए गए इस वीडियो में उन्होंने बताया था कि उन्होंने सुरक्षाकर्मियों से घिरे एक विला में कैद करके रखा गया है। यह वीडियो लतीफा के करीबियों ने बीबीसी को सौंपा था और बताया था कि वीडियो कई महीने पुराना है। तब से उनका लतीफा से कोई संपर्क नहीं हो पाया है।

वीडियो सामने आने के बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने लतीफा की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी। ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने यूएई के प्रिंसेज के जिंदा होने का सबूत देने को कहा था। यूएई ने पिछले सप्ताह कहा था कि प्रिंसेज लतीफा घर पर हैं और उनकी परिवार के लोगों और डॉक्टर द्वारा देखभाल की जा रही है।

Princess Latifa: कैद में रखी गई दुबई की प्रिंसेज जिंदा है या नहीं? ब्रिटेन ने मांगा सबूतPrincess Latifa: कैद में रखी गई दुबई की प्रिंसेज जिंदा है या नहीं? ब्रिटेन ने मांगा सबूत

Comments
English summary
dubai princess latifa wrote letter to uk police
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X