क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

271 करोड़ रु और बच्चों के साथ लापता हुई दुबई के शेख की छठी बीवी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दुबई के अरबपति शेख की छठी पत्नी करोड़ों रुपए और अपने दोनों बच्चों के साथ लापता हो गई है। दुबई के शासक शेख मुहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की छठी बेगम प्रिसेंस हया लापता हो गई है। लंबे वक्त से शेख की बेगम और दुबई की रानी हया लंबे वक्त से लापता बताई जा रही है। उनके साथ-साथ उनके दो बच्चे भी लापता बताए जा रहे हैं।

<strong>पढ़ें-स्टोर में 27 लाख के जूते देखकर दंग रह गए ऋषि कपूर, कहा-ये तो पागलपन है </strong>पढ़ें-स्टोर में 27 लाख के जूते देखकर दंग रह गए ऋषि कपूर, कहा-ये तो पागलपन है

 लापता हुई दुबई के शेख की बेगम

लापता हुई दुबई के शेख की बेगम

दुबई के अरबपति शासक की छठी पत्नी प्रिसेंस हया करोड़ों रुपए और अपने दोनों बच्चों को लेकर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से लापता हो गई हैं। रानी हया ने दुबई छोड़ते वक्त अपने साथ करीब 271 करोड़ रुपए लेकर गई। अरब मीडिया के मुताबिक शेख मुहम्मद बिन राशिद अल मकतूम के साथ उनके संबंध ठीक नहीं चल रहे थे।

 जर्मनी में बसना चाहती थी रानी हया

जर्मनी में बसना चाहती थी रानी हया

रानी हया जॉर्डन के किंग अब्दुलाह की सौतेली बहन है। हया अपने शौहर शेख मुहम्मद बिन राशिद से तलाक लेना चाहती हैं। हया और शेख के बीच में लंबे वक्त से संबंध अच्छे नहीं चल रहे थे। वो दुबई से निकलकर जर्मनी में बसना चाहती हैं। उन्होंने जर्मनी की सरकार से अपने और अपने दोनों बच्चों जालिया (11 साल) और जायद (सात साल) के लिए राजनीतिक शरण मांगी थी। ऐसे में माना जा रहा है कि वो जर्मनी में छिपी है।

 271 करोड़ रुपए के साथ फरार हुई शेख की छठी बीवी

271 करोड़ रुपए के साथ फरार हुई शेख की छठी बीवी


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्र‌िंसेस हया अपने 271 करोड़ रुपए लेकर फरार हुई है। दुबई से इतनी मात्रा में पैसा लेकर आसानी से निकल जाना नामुमकिन है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वो अपने साथ ठीक-ठाक मात्रा में पैसा लेकर आई हैं। इतना ही नहीं ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ी-लिखी प्रिंसेस हया पश्चिमी देशों से काफी रूबरू हैं।

 जर्मनी के मदद से निकलने में हुई कामियाब

जर्मनी के मदद से निकलने में हुई कामियाब

अरब मीडिया के मुताबिक प्रिंसेस हया को दुबई से निकालने में जर्मनी के राजनयिकों ने मदद की। ऐसा इसलिए क्योंकि इतना अधिक पैसा लेकर दुबई से निकलना आसान नहीं है। उन्हें देश से निकालने में जर्मनी के दूतावास की मदद मिली होगी इस बात के संकेत दिए जा रहे हैं।

Comments
English summary
The sixth wife of Dubai's billionaire ruler, Princess Haya Bint Al Hussein, has reportedly fled the United Arab Emirates (UAE) with her two children and 31 million pounds following the break-up of their marriage.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X