दुबई पुलिस ने जब्त कीं 1 अरब रुपए की नशीली गोलियां, नींबू में छिपाकर हो रही थी तस्करी
आबू धाबी, 24 दिसंबर। दुबई पुलिस ने एक बड़ी ड्रग्स तस्करी को नाकाम करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने अरब की नागरिकता वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जो नींबू की खेंप की आड़ में प्लास्टिक के नींबू में नशीली दवाओं (कैप्टागन की गोलियां) की तस्करी करने की कोशिश में थे। इनके पास से 1 अरब रुपए की नशीली गोलियां बरामद हुई हैं। इन गोलियों को प्लास्टिक के नींबू में छुपाया गया था। पुलिस ने बताया कि उन्हें ड्रग्स की तस्करी की जानकारी मिली थी, जब यह खेंप दुबई पहुंची तो पुलिस ने इसका पीछा किया और चार लोगों को धर दबोचा।

66 बक्सों में थे नकली नींबू
दुबई पुलिस के नार्कोटिक्स विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर ईद हरेब ने बताया कि संदिग्धों में से एक ने नकली नींबू को असली नींबू से अलग करने के लिए खुद को कंटेनर में छुपा लिया और वह इसमें लगभग दो घंटे तक बंद रहा।
इस कंटेनर में नींबू के 3,849 बक्से थे, जिनमें से 66 बक्सों में नकली नींबू थे जिनमें ड्रग्स भरा हुआ था। पुलिस ने चार अरब संदिग्धों को हिरासत में लिया लेकिन उनकी राष्ट्रीयता का खुलासा नहीं किया गया। यह भी पता नहीं चल पाया है कि नशीला पदार्थ कब जब्त किया गया। दुबई पुलिस ने इस ऑपरेशन का एक वीडियो भी जारी किया है।
In an operation dubbed “66”, the #DubaiPolice uncovers AED 58 million worth of captagon pills hidden in lemon shipment. pic.twitter.com/OU6Efvv2iY
— Dubai Policeشرطة دبي (@DubaiPoliceHQ) December 23, 2021
यह भी पढ़ें: दिल्ली में 7 महीने बाद कोरोना के 180 नए मामले, मार्केट में भीड़ देख हाई कोर्ट ने लगाई फटकार
1 नवंबर को भी पुलिस ने ड्रग्स तस्करी की थी नाकाम
इससे पहले 1 नवंबर को दुबई सीमा शुल्क विभाग ने हट्टा नाके पर एक गाड़ी से 79,477 (14 किलो) कैप्टागन की गोलियां बरामद की थीं। पुलिस ने 1.28 ग्राम क्रिस्टल मेथामफेटामाइन भी बरामद किया था।