जब दुबई एयरपोर्ट पर एक ही रनवे पर आ गए भारत आ रहे दो विमान, जानिए कैसे टला बड़ा हादसा ?
दुबई, 14 जनवरी: दुबई एयरपोर्ट पर बीते रविवार को भारत आ रहे दो विमान आपस में टकराते-टकराते बचे। दोनों विमान एमिरेट्स एयर के थे और एक हैदराबाद आ रहा था और दूसरा बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाला था। समय रहते एक विमान के क्रू ने दूसरे को भी उसी रनवे पर तेजी से आते देख लिया और इतना बड़ा हादसा टल गया, जिसमें सैकड़ों यात्रियों की जान खतरे में पड़ सकती थी। यूएई के सिविल एविएशन ने इस घटना की जांच शुरू करवा दी है और एमिरेट्स एयर भी आंतरिक जांच करवा रहा है।

दुबई में जब एक ही रनवे पर आ गए दो विमान
बीते रविवार को दुबई एयरपोर्ट पर भारत आ रहे सैकड़ों हवाई यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई है। दरअसल, वहां भारत के लिए उड़ान भर रहे एमिरेट्स एयर के दो विमान एक ही वक्त में एक ही रनवे पर आ गए थे, लेकिन समय रहते बड़ा हादसा टल गया। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक फ्लाइट संख्या ईके-524 दुबई से हैदराबाद के लिए रात 9.45 पर उड़ान भरने के लिए तैयार था और ईके-568 भी दुबई-बेंगलुरू के लिए उड़ान भरने वाला था। लेकिन, दुर्भाग्य से दोनों विमान एक समय में एक ही रनवे पर आ गए। (तस्वीरें- प्रतीकात्मक)

दोनों उड़ानों में था सिर्फ 5 मिनट का अंतर
एमिरेट्स फ्लाइट शेड्यूल के मुताबिक दोनों विमानों के उड़ान भरने के समय में 5 मिनट का अंतर था। इस घटना की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने बताया, 'दुबई-हैदराबाद ईके-524 रनवे 30आर पर टेकऑफ के लिए बढ़ रहा था, तभी उसके क्रू ने देखा कि एक विमान काफी तेजी से उसी दिशा में आ रहा है। एटीसी ने उसे तुरंत टेक-ऑफ रद्द करने का निर्देश दिया। विमान सुरक्षित रूप से धीमा कर दिया गया और टैक्सी-वे एन4 के जरिए उस रनवे को खाली कर दिया। एमिरेट्स की दूसरी फ्लाइट दुबई से बेंगलुरु ईके-568 भी उसी रनवे 30आर से उड़ान भरने के लिए बढ़ रही थी।'

एटीसी ने एक विमान की टेक-ऑफ रोकी थी
एटीसी के दिशानिर्देशों के मुताबिक बेंगलुरु आ रहे एमिरेट्स के विमान ने पहले उड़ान भरी और हैदराबाद आ रहा विमान टैक्सी-वे में लौट गया और कुछ मिनट बाद उसने भी टेक-ऑफ किया। एमिरेट्स एयर ने इस घटना की पुष्टि की है और इसे सुरक्षा में गंभीर चूक बताया है। संयुक्त अरब अमीरात की उड्डयन जांच संस्था एयर ऐक्सिडेंट इंवेस्टिगेशन सेक्टर (एएआईएस) ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। एमिरेट्स एयर के प्रवक्ता ने कहा, '9 जनवरी को फ्लाइट ईके-524 को एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने दुबई से प्रस्थान करने के लिए टेक-ऑफ रद्द करने का निर्देश दिया था और इसे सफलतापूर्वक पूरा किया गया। विमान को किसी तरह की क्षति नहीं हुई।'

हैदराबाद आने वाले विमान को नहीं मिली थी टेक-ऑफ की मंजूरी
विमान के क्रू के खिलाफ भी एक आंतरिक जांच बिठा दी गई है। एमिरेट्स एयर के प्रवक्ता का कहना है कि 'सुरक्षा हमेशा हमारी पहली प्राथमिकता है और जैसा कि किसी भी घटना के साथ होता है, हम अपनी आंतरिक समीक्षा कर रहे हैं। यूएई के एएआईएस की ओर से भी मामले की छानबीन की जा रही है।' शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक हैदराबाद आ रहा विमान बिना एटीसी से मंजूरी मिले टेक-ऑफ के लिए बढ़ गया था।

दोनों विमान बोइंग-बी777 थे
जिस वक्त का ये मामला है उस समय एमिरेट्स एयर ने दुबई से दोनों स्थानों के लिए अपने बोइंग-बी777 विमानों का इस्तेमाल किया था। इन विमानों में अंदर की बनाबट के हिसाब से 350 से लेकर 440 यात्रियों तक के बैठने की क्षमता होती है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि समय रहते हुए कितनी बड़ी दुर्घटना टल गई।