क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ऑस्‍ट्रेलिया के कैनबरा में सूखे की भयंकर स्थिति, 50 वर्षों में हालात बेकाबू

ऑस्‍ट्रेलिया का राज्‍य कैनबरा जो यहां का सबसे ज्‍यादा आबादी वाला राज्‍य है, वहां पर बुधवार को सूखे की स्थिति घोषित कर दी गई है। इसके साथ ही किसानों को आदेश दिए गए हैं कि अनाज और सुरक्षित संसाधनों पर हमला करने की स्थिति में वह कंगारूओं को गोली मार सकते हैं।

Google Oneindia News

कैनबरा। ऑस्‍ट्रेलिया का राज्‍य कैनबरा जो यहां का सबसे ज्‍यादा आबादी वाला राज्‍य है, वहां पर बुधवार को सूखे की स्थिति घोषित कर दी गई है। इसके साथ ही किसानों को आदेश दिए गए हैं कि अनाज और सुरक्षित संसाधनों पर हमला करने की स्थिति में वह कंगारूओं को गोली मार सकते हैं। पिछले 50 वर्षों से यहां पर हालात ऐसे ही हैं। ऑस्‍ट्रेलिया का दक्षिणी-पूर्वी हिस्‍सा सूखे की हालत से संघर्ष कर रहा है। लेकिन इस वर्ष न्‍यू साउथ वेल्‍स में हालात और बदतर हो गए हैं। साल 1965 के बाद से यह‍ां पर स्थितियां इतनी बिगड़ गई हैं।

CANBERRA-drought

अगले तीन माह तक रहेगा सूखा

बुधवार को राज्‍य सरकार की ओर से कहा गया है कि न्‍यू साउथ वेल्‍स को लैंड एरिया करीब 800,000 स्‍क्‍वॉयर किलोमीटर है और यह पूरा हिस्‍सा ही इस समय सूखे का सामना कर रहा है। यहां के प्राइमरी इंडस्‍ट्री मिनिस्‍टर नियाल ब्‍लेयर ने कहा कि किसानों को दक्षिण में सर्दी के समय सूखे का सामना करने को मजबूर होना पड़ रहा है। तालाब सूख चुके हैं और फसलें गिर रही हैं। सरकारों की ओर से आर्थिक मदद किसानों की मदद की जा रही है लेकिन बहुत से किसानों का कहना है कि यह काफी नहीं है। अगले तीन माह तक सूखे के यही हालात रहने वाले हैं। किसानों ने फैसला किया है कि वे जानवरों को चारा खिलाने वाले महंगे और दूसरे मजदूरी वाले काम करेंगे या फिर अपनी भेड़ और रोजमर्रा की चीजों को बेचेंगे।

स्थिति को नियंत्रित करना जरूरी

राज्‍य सरकार की ओर अब कंगारूओं को गोली मारने की एक तय संख्‍या वाली सीमा को भी खत्‍म कर दिया गया है। किसानों को अब कंगारूओं को गोली मारने के आदेश हैं और साथ ही जमीन मालिकों को भी कंगारूओं को गोली मारने के लिए सरकारी मंजूरी की जरूरत नहीं होगी। ब्‍लेयर ने कहा कि बहुत से किसानों अपने जानवरों को बाड़े से बाहर ले गए हैं और वे सिर्फ यह कंगारूओं को खाना देने के लिए है। उन्‍होंने कहा कि अगर हम अभी इस स्थिति को नियंत्रित नहीं करेंगे तो फिर हजारों की संख्‍या में कंगारू भूख से मर जाएंगे और इसके बाद एक नया संकट पैदा हो जाएगा।

Comments
English summary
Drought declares in Australia's most populous state Canberra on Wednesday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X