क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: क्या अमेरिका ने रची थी निकोलस मादुरो को मारने की साजिश?

Google Oneindia News

काराकस। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो शनिवार को एक मिलिट्री इवेंट में स्पिच दे रहे थे, तभी ड्रोन से उन पर अटैक की कोशिश हुई है। सूत्रों के मुताबिक, विस्फोट से भरे दो ड्रोन ने उन पर अटैक की कोशिश की, हालांकि वे इस हमले में बच गए हैं। वेनेजुएला ने इसके लिए अमेरिका और कोलंबिया को जिम्मेदार ठहराया है। वेनेजुएला सरकार के मुताबिक, कोलंबिया या अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा से यह ड्रोन उड़े थे।

हत्या की कोशिश?

हत्या की कोशिश?

वेनेजुएला मीडिया ने उस मिलिट्री का इवेंट का वीडियो भी जारी किया है, जिसमें दिखाया गया है कि मादुरो और अन्य लोग मंच पर खड़े होकर एकदम से चौंक जाते हैं, जबकि कुछ सैनिक ड्रोन अटैक के डर से दौड़ना शुरू कर देते हैं। उसी दौरान वेनेजुएला में लाइव टेलीकास्ट भी चल रहा था, वह भी कुछ देर बाद इंटरप्ट हो जाता है। हालांकि, इस हमले में मादुरो को बचा लिया गया, लेकिन उनके 7 गार्ड्स को चोटें आई हैं। मादुरो ने वेनेजुएला प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, 'यह एक हत्या की कोशिश थी, उन्होंने मुझे मारने की कोशिश कर रहे थे।'

जब डोनाल्‍ड ट्रंप ने पूछा क्‍यों नहीं वेनेजुएला पर हमला कर सकता अमेरिका और चौंक गए अधिकारी!जब डोनाल्‍ड ट्रंप ने पूछा क्‍यों नहीं वेनेजुएला पर हमला कर सकता अमेरिका और चौंक गए अधिकारी!

नेशनल मूवमेंट ऑफ सॉल्जर्स ने ली जिम्मेदारी

नेशनल मूवमेंट ऑफ सॉल्जर्स ने ली जिम्मेदारी

वहीं, इस हमले की जिम्मेदारी 'नेशनल मूवमेंट ऑफ सॉल्जर्स' ने लेते हुए कहा है कि उन्होंने ने ही अटैक के लिए दो ड्रोन रवाना किए थे, लेकिन स्नाइपर्स ने उन्हें नीचे गिरा दिया। मादुरो पर अटैक करने वाले ग्रुप ने कहा, 'हमने दिखाया कि वे कमजोर हैं। हमें आज सफलता नहीं मिली, लेकिन यह सिर्फ समय का सवाल है'। इस ग्रुप की स्थापना 2014 में वेनेजुएला में मादुरो के खिलाफ सभी ग्रुप्स को एक साथ लाने के उद्देश्य से की थी।

मादुरो ने ठहराया अमेरिका को जिम्मेदार

वेनेजुएला के राष्ट्रपति ने बिना किसी सबूत के इस अटैक के लिए कोलंबिया के राष्ट्रपति को दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा कि इस हमले के पीछे कोलंबियाई राष्ट्रपति जुआन मैन्युएल सांटोस है। बाद में मादूरो ने अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा को भी इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। कोलंबियाई अधिकारियों ने इन आरोपों को 'बेतुका' कहा है, वहीं, एक वरिष्ठ अमेरिकी विदेश विभाग के अधिकारी ने कहा कि वे "सावधानीपूर्वक इस पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें: वेनेजुएला में कैश क्रंच: हेयरकट के लिए केले, टैक्सी ड्राइवर को सिगरेट का पैकेट देकर निकल रहे हैं बुरे दिन

Comments
English summary
Drones attacked on Venezuelan President Nicolas Maduro, watch video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X