क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शराब पी गया, 8 करोड़ की बोतल छोड़ गया!

सोने-चांदी से बनी और हीरे के ढक्कन वाली यह बोतल एक बार से चुरा ली गई थी

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

वोदका की चुराई गई बेशकीमती बोतल वापस मिल गई है. इसे दुनिया की सबसे महंगी बोतल माना जाता है.

डैनिश पुलिस का कहना है कि 1.3 मिलियन डॉलर (लगभग 8 करोड़ 24 लाख) की वोदका की एक खाली बोतल कंस्ट्रक्शन साइट पर पाई गई.

सोने-चांदी से बनी और हीरे के ढक्कन वाली इस बोतल को कोपनहेगन के एक बार ने क़र्ज़ पर लिया था. बार में कई तरह की वोदका का कलेक्शन रखा गया है. बोतल को डिस्प्ले पर लगाया हुआ था.

बुधवार को सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति को देखा गया, जो रुस्सो बाल्तिक वोदका को लेकर भाग रहा था.

लेकिन चोरी करने वाले को शायद बोतल की कीमत का अंदाज़ा नहीं था. बोतल खाली करने के बाद वह उसेशहर की एक कंस्ट्रक्शन साइट पर छोड़ गया. वहां से इसे सही सलामत बरामद कर लिया गया.

कोपनहेगन पुलिस के प्रवक्ता रियाद तूबा ने एएफपी न्यूज़ एजेंसी को बताया, "मुझे नहीं पता वोदका का क्या हुआ, लेकिन बोतल खाली थी."

'कैफ़े 33' बार के मालिक ब्रायन इंग्बर्ग ने बताया कि बोतल की कीमत अब भी वही है.

उन्होंने डैनिश पेपर 'अकस्त्रा ब्लादे' को बताया, "दुर्भाग्यवश यह खाली है. कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वालों में से एक वर्कर को यह मिली है."

आगे उन्होंने बताया, "मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. वोदका ने हमें बचा लिया."

करोड़ो की बोतल
AFP
करोड़ो की बोतल

इंग्बर्ग ने कहा कि हमारे पास और वोदका है जो पहले बोतल में थी. इसलिए हम इसे फिर से भरकर वापस डिस्प्ले में लगा देंगे.

चोरी होने के बाद मंगलवार को उन्होंने ब्रॉडकास्ट टीवी2 को बताया था कि उन्होंने बोतल लात्विया की डार्त्ज मोटर कंपनी से ऋण पर ली थी.

उन्होंने कहा था, "छह महीने यह मेरे कलेक्शन का हिस्सा रही, लेकिन अब ऐसा नहीं है."

8,000 साल पुरानी अंगूर की शराब

नकली वोदका से ज़रा बचके रहें, वरना...

रूस की कार निर्माता कंपनी रूस्सो-बाल्तिक ने बताया कि कंपनी के सौ साल पूरे होने की खुशी में यह बोतल बनाई गई थी.

बोतल के सामने का हिस्सा लेदर से बनाया गया है और इसमें रूस्सो-बाल्टिक कारों में इस्तेमाल होने वाले रेडिएटर गार्ड की एक नकल भी की गई है.

बोतल के ढक्कन को रशियन इंपीरियल ईगल की तरह गढ़ा गया है और इसे डायमंड से सजाया गया है.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Drank alcohol left 8 million bottles
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X