क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डोनल्ड ट्रंप के पूर्व सहयोगी स्टीव बैनन का ब्रीटबार्ट न्यूज़ से इस्तीफा

अमरीका में बहुचर्चित किताब 'फायर एंड फ्यूरी' में लगा था बैनन पर आरोप.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
स्टीव बैनन
Reuters
स्टीव बैनन

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के पूर्व प्रमुख रणनीतिकार स्टीव बैनन ने दक्षिणपंथी समाचार संस्थान 'ब्रीटबार्ट' का एग्ज़ीक्यूटिव चेयरमैन पद छोड़ दिया है.

वह अमरीकी राष्ट्रपति के बेटे पर की गई कथित टिप्पणी को लेकर विवादों में थे.

ट्रंप के बारे में कई विवादित दावे करने वाली बहुचर्चित किताब 'फायर एंड फ्यूरी: इनसाइड द ट्रंप व्हाइट हाउस' के मुताबिक, बैनन ने डोनल्ड जूनियर को 'विश्वासघाती' कहा था.

'यह शब्द मैंने किसी और के लिए कहा था'

डोनल्ड ट्रंप जूनियर
Getty Images
डोनल्ड ट्रंप जूनियर

आरोप है कि 2016 में चुनाव प्रचार के दौरान डोनल्ड ट्रंप जूनियर और रूसी वकील के बीच न्यूयॉर्क में हुई मुलाक़ात के संदर्भ में उन्होंने यह बात कही थी. हालांकि बैनन ने किताब के इस दावे को ख़ारिज़ किया था.

बैनन ने रविवार को कहा था कि यह बात इस बैठक में मौजूद रहे पूर्व सहयोगी पॉल मानाफोर्ट को लेकर कही गई थी.

स्टीव बैनन व्हाइट हाउस में ट्रंप के 'सबसे भरोसेमंद और विवादित सहयोगी' थे. लेकिन व्हाइट हाउस स्टाफ़ से संघर्ष की ख़बरों के बीच पिछली गर्मियों में उन्होंने अपना पद छोड़ दिया था.

स्टीव बैनन 2012 से ब्रीटबार्ट के एग्ज़ीक्यूटिव चेयरमैन थे. ब्रीटबार्ट ने एक बयान जारी किया है, जिसमें स्टीव बैनन के हवाले से लिखा है, "ब्रीटबार्ट टीम ने इतने कम समय में विश्वस्तरीय समाचार मंच बनाने में जो हासिल किया है, उस पर मुझे गर्व है."

डोनल्ड जूनियर को बताया 'देशभक्त'

स्टीव बैनन
Reuters
स्टीव बैनन

ब्रीटबार्ट के सीईओ लैरी सोलोव के हवाले से इस बयान में कहा गया है, "स्टीव हमारी विरासत के अहम हिस्से हैं और हम हमेशा उनके योगदान और हमें यहां तक पहुंचने में उनकी मदद के लिए आभारी रहेंगे."

इससे पहले सफाई देते हुए स्टीव बैनन ने किताब के दावे को ग़लत बताया था. अपने बयान में उन्होंने डोनल्ड जूनियर को 'देशभक्त और अच्छा आदमी' बताया.

"मेरी टिप्पणी पॉल मानाफ़ोर्ट पर थी जो कि अनुभवी और पेशेवर हैं. वब जानते थे कि रूसी कैसे काम करते हैं. उन्हें पता होना चाहिए था कि वे धोख़ेबाज़ और शातिर हैं और हमारे दोस्त भी नहीं है. दोहरा दूं कि यह टिप्पणी डोनल्ड जूनियर पर नहीं थी."

माइकल वुल्फ़ की किताब में जो मूल टिप्पणी छपी है, उसमें कमरे में मौजूद ट्रंप के प्रचार अभियान के तीन अधिकारियों पर निशाना साधा गया है जिनमें डोनल्ड जूनियर भी शामिल थे.

इसमें लिखा गया है, "अभियान में शामिल तीन वरिष्ठ लोगों को लगा कि ट्रंप टावर की 25वीं मंज़िल के कॉन्फ़्रेंस रूम में बिना वकीलों के विदेशी सरकार से मुलाक़ात करना ठीक है. उनके साथ वकील नहीं थे."

डोनल्ड ट्रंप
Getty Images
डोनल्ड ट्रंप

"अगर आपको यह विश्वासघाती, देशविरोधी या फिर ग़लत काम नहीं भी लगता, तो भी मुझे लगता है कि यह ऐसा ही था. आपको तुरंत एफ़बीआई को बुलाना चाहिए था."

अमरीकी राष्ट्रपति बैनन को पहले ही 'लापरवाह स्टीव' और 'नौकरी जाने पर रोने वाला' पूर्व सहायक करार दे चुके हैं.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Donald Trumps former colleague Steve Bainon resigns from Breitbert News
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X