क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या ट्रंप की हरकतें तेल कीमत 100 बैरल प्रति डॉलर पार ले जाएंगी?

Google Oneindia News

तेहरान। ओपीईसी (Organization of the Petroleum Exporting Countries ) में ईरान के गवर्नर ने कहा कि ऑयल की कीमत जल्द ही 100 डॉलर प्रति बैरल पहुंचने वाली है और इसके लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब और रूस से तेल की कीमतों को कम करने की आशा करना व्यर्थ है। ईरान से तेल नहीं खरीदने को लेकर दबाव डाल रहे, ट्रंप ने अन्य ओपीईसी के देशों को तेल उत्पादन बढ़ाने की मांग की है। ईरान पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाने की तैयारी में जुटा अमेरिका लगातार अपने सहयोगी और दुनिया के अन्य देशों से ईरान से तेल का आयात जीरो करने के लिए कह रहा है।

क्या ट्रंप की हरकते तेल कीमत $100 बैरल प्रति पार ले जाएगी?

ओपीईसी में ईरान के गवर्नर हुसैन काजेम्पौर अर्देबिली ने कहा कि अगर ट्रंप को लगता है कि ग्लोबल मार्केट में ईरान के एक्सेस को ब्लॉक कर सऊदी और रूस से कहकर तेल की कीमतों को घटाया जा सकता है, तो ऐसा सोचना भी व्यर्थ है। ओपीईसी में ईरान तीसरा मुल्क है, जो सबसे ज्यादा तेल का उत्पादन करता है।

काजेम्पौर ने कहा कि दुनिया में तेल की कीमतों में इजाफा अगर बेवजह से होता है, तो इसके लिए जिम्मेदार डोनाल्ड ट्रंप ही होंगे। काजेम्पौर ने कहा कि तेल की कीमत जल्द ही 100 डॉलर प्रति बैरल पहुंचने वाली है।

यह भी पढ़ें: ईरान या अमरीका-किसके साथ खड़ा होगा भारत

बता दें कि इस साल नवंबर में अमेरिका में चुनाव है और डोनाल्ड ट्रंप पर अपने देश में तेल की कीमतों को कम करने का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि ट्रंप तेल का उत्पादन बढ़ाने के लिए ओपीईसी पर लगातार दबाव डाल रहे हैं। हालांकि, पिछले सप्ताह ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था कि सऊदी अरब प्रति दिन 2 मिलियन बैरल अतिरिक्त तेल उत्पादन के लिए राजी हो गया है। हालांकि, यह अलग बात है कि सऊदी अरब की तरफ से फिलहाल इस प्रकार का कोई बयान नहीं आया है।

ओपीईसी में ईरानी गवर्नर काजेम्पौर ने कहा, 'हम पड़ोसी है और पड़ोसी ही रहेंगे, हमें पता है कि हम एक साथ रह सकते हैं और रहना चाहिए। किसी भी रक्षा के लिए कोई भी आपको (ट्रंप) नहीं चाहता है। जब से आप सत्ता में आए हो, तभी से सबसे लड़ ही रहे हो।'

यह भी पढ़ें: रूस और सऊदी अरब में ऐसी क्‍या बातचीत हुई जो बढ़ने लगे तेल के भाव

Comments
English summary
Donald Trump will be responsible if oil touches $100 per barrel, says Iran
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X