क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत-चीन की सीमा के बारे में नहीं जानते डोनाल्ड ट्रंप, मीटिंग बीच में छोड़कर चले गए थे PM मोदी: किताब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के बीच अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से मध्यस्थता की पेशबश की है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को दोनों देश के बीच मध्यस्थता की बात कही है। डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा है कि हमने भारत और चीन दोनों से कहा है कि इस विवाद को सुलझाने के लिए अमेरिका मध्यस्थता करने के लिए तैयार हैं। आपको बता दें कि एक तरफ ट्रंप ने भारत और चीन के बीच मध्यस्थता के लिए ऑफर किया लेकिन कुछ समय पहले तक उन्हें ये तक पता नहीं था कि भारत औऱ चीन की सीमाएं एकदूसरे से लगती हैं। ये बात किताब के जरिए सामने आई।

Donald Trump wants to mediate between Indian and China but he didnt know India-China share border, PM Narendra Modi shocked: New book

जब पीएम मोदी के साथ मीटिंग के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और चीन के बीच सीमाओं को लेकर गलत तथ्य रखा तो पीएम मोदी हैरान रह गए और मीटिंग बीच में छोड़कर चले गए।पुल्तिजर पुरस्‍कार हासिल करने वाले जर्नलिस्‍ट्स फिलिप रकर और कैरोल डी लियानिंग की किताब, 'ए वेरी स्‍टेबल जीनियस' में इस घटना का जिक्र किया गया है। किताब के मुताबिक ट्रंप ने भारत की उन चिंताओं को मानने से इनकार कर दिया था जो चीन से सटे बॉर्डर से जुड़ी थीं। ट्रंप ने तो पीएम मोदी को यहां तक कहा था कि भारत, चीन के साथ कोई बॉर्डर साझा नहीं करता है।

किताब में लिखा है, 'राष्‍ट्रपति ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अपनी भौगोलिक स्थिति के बारे में अज्ञानता का सुबूत तब दिया जब उन्‍होंने कहा, 'आपकी सीमाएं चीन से नहीं लगी हुई हैं।' किताब की मानें तो ट्रंप की यह बात सुनकर पीएम मोदी के चेहरे के हाव-भाव बदल गए थे। उनकी आंखें हैरानी से फैल गई थीं। किताब में ट्रंप के करीबी के हवाले से लिखा है, 'मोदी वह मीटिंग छोड़कर चले गए थे और उन्‍होंने कहा था यह 'गंभीर इंसान नहीं है और मैं एक साथी के तौर पर इस पर भरोसा नहीं कर सकता हूं।' घटना कब की इसका कोई जिक्र नहीं घटना कब की इसका कोई जिक्र नहीं ट्रंप के करीबी ने यह बात भी कही है कि इसके बाद भारत, अमेरिका के साथ राजनयिक रिश्‍तों पर एक कदम पीछे चला गया था। इस बात के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि यह घटना कब की है।

आपको बता दें कि भारत और चीन के बीच 3,488 किलोमीटर लंबा बॉर्डर है। भारत और चीन के बीच 3,488 किलोमीटर लंबा बॉर्डर भारत, चीन के साथ 3,488 किलोमीटर का लंबा बॉर्डर साझा करता है। यह बॉर्डर हिमालय की ऊंचा पहाड़‍ियों और घनी आबादी वाले इलाकों से गुजरता है। 417 पेज की इस किताब के मुताबिक ट्रंप को दिसंबर 1941 में पर्ल हार्बर पर हुए जापान के हमले के बारे में भी कोई ज्‍यादा जानकारी नहीं है।

फेसबुक के कर्मचारी हमेशा के लिए कर सकेंगे Work-From-Home, लेकिन...फेसबुक के कर्मचारी हमेशा के लिए कर सकेंगे Work-From-Home, लेकिन...

Comments
English summary
Donald Trump wants to mediate between Indian and China but he didn't know India-China share border, PM Narendra Modi shocked: New book
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X