क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी और इमरान खान से बात करने के बाद, ट्रंप ने लिखा भारत- पाकिस्‍तान के लिए बहुत मुश्किल समय

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने सोमवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिर पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान से फोन पर बात की। ट्रंप ने दोनों नेताओं से फोन पर बात करने के बाद ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्‍होंने भारत और पाकिस्‍तान के हालातों को बहुत ज्‍यादा तनावपूर्ण और मुकिश्‍ल करार दिया है। ट्रंप ने पीएम मोदी और इमरान से अपील की है कि वे कश्‍मीर में हालातों के बाद तनाव को कम करने की कोशिश करें।

मुश्किल समय लेकिन अच्‍छी बातचीत

मुश्किल समय लेकिन अच्‍छी बातचीत

डोनाल्‍ड ट्रंप ने जो ट्वीट की है उसमें उन्‍होंने पीएम मोदी और इमरान दोनों को ही अपना अच्‍छा दोस्‍त करार दिया है। ट्रंप ने अपनी ट्वीट में लिखा, 'मैंने अपने दो अच्‍छे दोस्‍तों से बात की, भारत के प्रधानमंत्री मोदी और पाकिस्‍तान के प्रधानमत्री खान, दोनों से व्‍यापार, रणनीतिक साझेदारी और सबसे महत्‍वपूर्ण, कश्‍मीर में जारी तनाव को कम करने पर चर्चा हुई।‍' ट्रंप ने आगे लिखा, 'एक मुश्किल समय लेकिन अच्‍छी बातचीत।'

Recommended Video

Prime Minister Narendra Modi ने Donald Trump से की आधे घंटे फोन पर बात, इस मुद्दों पर हुई बात
पीएम मोदी से करीब 30 मिनट तक बात

पीएम मोदी से करीब 30 मिनट तक बात

ट्रंप और मोदी के बीच करीब 30 मिनट तक फोन पर बात हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने ट्रंप से साफ-साफ कहा भारत विरोधी माहौल बनाने से क्षेत्र में शांति नहीं आ सकती है। इसके बाद ट्रंप ने इमरान खान से फोन पर बात की। ट्रंप ने इमरान से कहा कि भारत विरोधी सुरों को कम करें। ट्रंप और इमरान के बीच सोमवार को जो बातचीत हुई है उस पर एक रीडआउट व्‍हाइट हाउस की तरफ से जारी किया गया है। इस रीडआउट में कहा गया है, 'जम्‍मू कश्‍मीर में जारी हालातों के मद्देनजर भारत विरोधी बयान देने से बचने की जरूरत है।'

इमरान को दिया मोदी का मैसेज

इमरान को दिया मोदी का मैसेज

इमरान से बातचीत के दौरान ट्रंप ने स्थिति को और मुश्किल न होने देने पर जोर दिया। उन्‍होंने भारत और पाकिस्‍तान दोनों से ही अपील की है कि दोनों पक्ष ज्‍यादा से ज्‍यादा संयम बरतें। पीएम मोदी और ट्रंप के बीच सोमवार को जो फोन कॉल हुई, वह पांच अगस्‍त को आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली फोन कॉल थी। पीएम मोदी ने इस दौरान ट्रंप से पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि 'कुछ नेताओं की ओर से' भारत के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी की जा रही है। यह क्षेत्रीय शांति के लिए लाभकारी नहीं है।

कश्‍मीर के लिए इमरान से अपील

कश्‍मीर के लिए इमरान से अपील

इस दौरान पीएम मोदी ने आतंकवाद एवं हिंसा मुक्त माहौल बनाने और सीमापार से आतंकवाद पर रोक लगाने के महत्व को भी रेखांकित किया। शुक्रवार को ट्रंप ने पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान से बातचीत की थी। उस समय इमरान ने ट्रंप को कश्‍मीर पर हुई यूनाइटेड नेशंस सिक्‍योरिटी काउंसिल (यूएनएससी) की कश्‍मीर पर हुई मीटिंग के बाद फोन किया था। ट्रंप ने भी इमरान को स्‍पष्‍ट संदेश दे दिया था कि भारत के साथ बातचीत करके कश्‍मीर का मसला सुलझाने की कोशिश करें।

Comments
English summary
After dialing Prime Minister Narendra Modi and Pakistan PM Imran Khan, US President Donald Trump has tweeted and described the situation between India and Pakistan very tough.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X