क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को लगता है नेपाल और भूटान दोनों भारत में

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप जो पिछले कुछ दिनों से इंटेलीजेंस एजेंसी और इसके अधिकारियों पर सवाल उठा रहे थे, अब खुद ही सवालिया घेरे में हैं। इंटेलीजेंस एजेंसी के अधिकारियों की मानें तो ट्रंप को लगता था कि नेपाल और भूटान, भारत का हिस्‍सा हैं। यह बात इंटेलीजेंस एजेंसी के अधिकारियों ने कही है। अमेरिकी मैगजीन ने टाइम ने उनके हवाले से इस बात की जानकारी दी है। पिछले कुछ दिनों से ट्रंप लगातार फेडरल ब्‍यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन यानी एफबीआई और घरेलू इंटेलीजेंस और सिक्‍योरिटी एजेंसियों पर आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं। ऐसे में इंटेलीजेंस अधिकारियों की ओर से कह गए इस दावे को कहीं न कहीं उनकी प्रतिक्रिया माना जा रहा है।

 इंटेलीजेंस अधिकारियों को बेवकूफ बताने वाले ट्रंप

इंटेलीजेंस अधिकारियों को बेवकूफ बताने वाले ट्रंप

अमेरिकी मैगजीन टाइम में राष्‍ट्रपति ट्रंप के ज्ञान से जुड़ा एक आर्टिकल पब्लिश हुआ है। इस आर्टिकल में विदेश नीति से जुड़े कुछ खास मुद्दों के बारे में बात की गई है। ये ऐसे मुद्दे हैं जिन्‍हें डायरेक्‍टर्स ऑफ नेशनल इंटेलीजेंस, सीआईए और एफबीआई ने मानने से इनकार कर दिया था। इसके बाद ही ट्रंप ने ऑफिसर्स को 'निष्क्रिय और अज्ञानी' बताया था। इसके साथ ही उन्‍होंने इन ऑफिसर्स को स्‍कूल वापस जाने की सलाह तक दे डाली थी। टाइम मैगजीन के इस आर्टिकल में कई ऑफिसर्स के इंटरव्‍यूज हैं और कई घटनाओं का जिक्र किया गया है। इसके अलावा कुछ और लोगों को भी जिक्र है जो ट्रंप को ब्रीफ करते हैं।

पहले नेपाल और फिर भूटान को बताया भारत का हिस्‍सा

पहले नेपाल और फिर भूटान को बताया भारत का हिस्‍सा

कुछ अधिकारियों ने अपना नाम न बताने की शर्त पर मैगजीन को बताया कि ट्रंप ने साउथ एशिया के नक्‍शे की तरफ इशारा किया और उन्‍होंने नेपाल को भारत का हिस्‍सा बताते हुए रेखांकित कर डाला। इसके बाद जब अधिकारियों ने उन्‍हें बताया कि यह एक स्‍वतंत्र देश है तो उन्‍होंने कहा कि भूटान, भारत का हिस्‍सा है। अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप की यह अज्ञानता उस समय सामने आई जब वह साउथ एशिया से जुड़ी एक मीटिंग में शामिल हुए। इसके बाद ट्रंप और उनके एडवाइजर्स के बीच में इस पर बहस भी हुई लेकिन मीडिया में यह बात नहीं आ सकी।

भूटान को बटन और नेपाल को निप्‍पल कहने वाले राष्‍ट्रपति

भूटान को बटन और नेपाल को निप्‍पल कहने वाले राष्‍ट्रपति

दो इंटेलीजेंस ऑफिसर्स ने टाइम मैगजीन को बताया कि जब ट्रंप के एडवाइजर्स उनसे सहमत नहीं हुए तो वह काफी नाराज हो गए थे। इन ऑफिसर्स के मुताबिक इसके बाद से ही ट्रंप को इंटेलीजेंस से जुड़ी ब्रीफिंग साझा करने से अधिकारी बचने लगे थे। अगस्‍त 2018 में पॉलिटिको मैगजीन ने अपने एक आर्टिकल में दावा किया था कि ट्रंप ने नेपाल को 'निप्‍पल' और भूटान को बटन तक कहा था। ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जाल 2017 में मीटिंग करने से पहले यह गलती की थी।

ग्‍लोबल वॉर्मिंग तक की गलत स्‍पेलिंग

ग्‍लोबल वॉर्मिंग तक की गलत स्‍पेलिंग

डोनाल्‍ड ट्रंप पिछले दिनों अपनी एक ट्वीट की वजह से खबरों में थे। ट्रंप ने अमेरिका के मध्‍य पश्चिमी हिस्‍से में जारी भयंकर सर्दी को लेकर ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्‍होंने पहले तो पोलर वोरटेक्‍स की वजह से अमेरिका में गिरते तापमान की बात की। फिर उन्‍होंने ग्‍लोबल वॉर्मिंग का जिक्र किया। ट्रंप ने ग्‍लोबल वॉर्मिंग की स्‍पेलिंग गलत लिखी और फिर उन्‍होंने ग्‍लोबल वॉर्मिंग के वापस लौटने की अपील भी कर डाली। ट्रंप की इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने उनकी शिक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए।

Comments
English summary
President Donald Trump thought Nepal and Bhutan were part of India said US Intelligence officers.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X