क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ट्रंप ने ट्रूडो से कहा- क्या तुम लोगों ने व्हाइट हाउस नहीं जलाया था?

पिछले हफ्ते ही अमरीका ने यूरोपीय यूनियन, कनाडा और मेक्सिको से स्टील और एल्यूमीनियम आयात करने पर टैरिफ़ लगाने का फैसला किया है. डोनल्ड ट्रंप ने कहा कि वो अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनज़र ऐसा कर रहे हैं.डोनल्ड ट्रंप की इस बात पर कनाडा समेत दुनिया भर के कई लोग हैरान हैं और सोशल मीडिया पर इस बात का मज़ाक भी बनाया जा रहा है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप अपनी अजीबो-गरीब बयानबाज़ी के लिए मशहूर हैं. कई बार वो ऐसा कुछ कह देते हैं कि लोग या तो चौंक जाते हैं या पेट पकड़कर हंसने लगते हैं. हाल में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. खबरों के मुताबिक राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को कुछ ऐसा ही कह दिया है.

डोनल्ड ट्रंप
Getty Images
डोनल्ड ट्रंप

दरअसल पिछले हफ्ते ही अमरीका ने यूरोपीय यूनियन, कनाडा और मेक्सिको से स्टील और एल्यूमीनियम आयात करने पर टैरिफ़ लगाने का फैसला किया है. डोनल्ड ट्रंप ने कहा कि वो अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनज़र ऐसा कर रहे हैं.

डोनल्ड ट्रंप के इस तर्क से हैरान कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने डोनल्ड ट्रंप से फोन करके पूछ लिया कि उनके साथ व्यापार करने से अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा को किस तरह खतरा हो सकता है?

इसके जवाब में डोनल्ड ट्रंप ने कह दिया, 'क्या तुम लोगों ने व्हाइट हाउस नहीं जला दिया था?'

डोनल्ड ट्रंप की इस बात पर कनाडा समेत दुनिया भर के कई लोग हैरान हैं और सोशल मीडिया पर इस बात का मज़ाक भी बनाया जा रहा है.

ऐसा इसलिए क्योंकि व्हाइट हाउस को 1812 के युद्ध में जलाया गया था और तब कनाडा वजूद में था ही नहीं. कनाडा की स्थापना तो 1867 में हुई है. कनाडा ब्रिटिश उपनिवेश से बना था.

1812 का युद्ध ब्रिटेन और अमरीका के बीच हुआ था. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि डोनल्ड ट्रंप ने ये मज़ाक में कहा था या वो इसे लेकर गंभीर थे.

लेकिन उनकी इस बात का ट्विटर पर कई लोग मज़ाक बना रहे हैं. अमरीका के ही एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, "हमें ऐसा राष्ट्रपति मिलने में 206 साल लग गए जिसने कनाडा को व्हाइट हाउस जलाने के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया."

एक दूसरे ट्विटर यूज़र ने लिखा, "सकारात्मक पक्ष तो देखिए, कम से कम ट्रंप को ये तो पता है कि 1812 का युद्ध क्या था और ये भी कि उस दौरान किसी ने व्हाइट हाउस को जला दिया था."

न्यूयॉर्क टाइम्स के संवाददाता ग्लेन थ्रुश ने कहा, कुछ युवा रिपब्लिकलन रिसर्चर गूगल पर ढूंढ रहे हैं कि क्या सच में कोई ब्रिटिश-कनाडियन टूकड़ी युद्ध में शामिल हुई थी?

सच में क्या हुआ था?

युद्ध
Getty Images
युद्ध

1812 के युद्ध के दौरान ब्रिटिश सेना ने 1814 में व्हाइट हाउस को आग के हवाले कर दिया गया था.

अमरीका और ब्रिटेन के बीच इस युद्ध की कई वजहें थीं.

दरअसल, उस वक्त ब्रिटेन अमरीकी व्यापारी नाविकों को जबरन रोयल नेवी में भर्ती कर रहा था. इसके अलावा उसने अमरीका पर कई व्यापारिक प्रतिबंध भी लगा दिए थे. ब्रिटेन के इन कदमों की वजह से उसके और अमरीका के बीच तनाव हो गया.

इसके अलावा एक वजह ये भी थी कि ब्रिटेन उन नेटिव अमरीकियों को समर्थन दे रहा था जो अमरीकी सरकार की पश्चिम की ओर विस्तार की नीति का विरोध कर रहे थे.

दोनों देशों के बीच गहराए तनाव के बाद मेजर जनरल रोबर्ट रोस के नेतृत्व में ब्रिटिश सेना ने हमला किया और व्हाइट हाउस समेत कई सार्वजनिक इमारतों में आग लगा दी.

उस वक्त ऐसा पहली बार हुआ था जब किसी बाहरी ताकत ने वाशिंगटन पर हमला कर दिया था.

ये भी पढ़े...

अमरीका का स्टील पर ट्रंप कार्ड, क्या होगा भारत का

'सिखों' से माफ़ी के बाद ट्रूडो अब स्वर्ण मंदिर जाएंगे

इस प्रधानमंत्री को भी पता है कैमरा किधर है?

जब जस्टिन ट्रूडो ने रिंग में विरोधी पर बरसाए थे घूंसे

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
US President Donald Trump has told to Canadian PM Justin Trudeau that Canada burned down the White House in 1812.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X