क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विदेशी छात्रों का वीजा रद्द करने का विवादित फैसला डोनाल्ड ट्रंप ने वापस लिया

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आखिरकार विदेशी छात्रों के वीजा नियमों में जो बदलाव किया था, उसे वापस ले लिया है। ट्रंप सरकार ने फैसला लिया था कि जिन विदेशी छात्रों ने कोरोना के दौरान ऑनलाइन क्लास का विकल्प चुना है, उनके वीजा को रद्द किया जाएगा लेकिन इस मामले में कोर्ट के दखल के बाद डोनाल्ड ट्रंप सरकार ने आखिरकार यह विवादित फैसला वापस ले लिया है। हॉवर्ड यूनिवर्सिटी और कई अन्य संस्थानों ने सरकार के फैसले का विरोध किया था।

trump

इस पूरे मामलले की सुनवाई के दौरान जज एलिसन बरॉ ने कहा कि सरकार अपना फैसला वापस लेने के लिए तैयार हो गई है, लिहाजा कोई नया नियम लागू नहीं किया जा रहा है। दरअसल हॉवर्ड और एमआईटी यूनिवर्सिटी की ओर से कोर्ट में ट्रंप सरकार के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की गई थी, जिसमे मांग की गई थी कि ट्रंप सरकार के नए फैसले को रद्द किया जाए। याचिका में कहा गया था कि जो छात्र ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं, उन्हें वापस अमेरिका आने की इजाजत देनी चाहिए और नए फैसले को वापस लेना चाहिए।

विश्वविद्यालयों की ओर से कहा गया है कि अगर विदेशी छात्रों को अमेरिका वापस नहीं आने दिया जाता है तो यह ना सिर्फ छात्रों का व्यक्तिगत नुकसान है बल्कि संस्थान का भी वित्तीय नुकसान है। बदा दें कि अमेरिका में 2018-2019 के अकादमिक ईयर में तकरीबन 10 लाख विदेशी छात्र एनरोल हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में छात्र कोरोना के चलते वापस अपने देश चले गए हैं और ऑनलाइन माध्यम से कक्षाएं कर रहे हैं। इन्ही छात्रों को लेकर ट्रंप सरकार ने फैसला लिया था कि अब इनका वीजा रद्द किया जाएगा, जिसे आखिरकार वापस ले लिया गया है।

इसे भी पढ़ें- अमेरिका ने कहा, दूसरे देशों की संप्रभुता का सम्मान नहीं कर रहा है चीनइसे भी पढ़ें- अमेरिका ने कहा, दूसरे देशों की संप्रभुता का सम्मान नहीं कर रहा है चीन

English summary
Donald Trump takes back the decision on cancelling visa of foreign students.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X