क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डोनाल्‍ड ट्रंप ने की भारतीय मूल के पुलिस ऑफिसर रॉनिल सिंह के परिवार के फोन पर बात, क्रिसमस के दौरान हुई थी हत्‍या

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने भारतीय मूल के पुलिस ऑफिसर रॉनिल रॉन सिंह के परिवार से गुरुवार को बात की और उनका हाल-चाल जाना। रॉनिल की पिछले दिनों कैलिफोर्निया के न्‍यूमैन में हत्‍या कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि रॉनिल की हत्‍या मैक्सिको से आए अवैध अप्रवासी ने की है। ट्रंप ने सिंह के साथ काम करने वाले लोगों से भी बात की। ट्रंप ने सिंह की सर्विस की तारीफ की, अपनी संवेदनाएं जाहिर की। इसके साथ ही उन्‍होंने इस मामले में जांच का आदेश दिया है। व्‍हाइट हाउस की ओर से इस बात की आधिकारिक जानकारी दी गई है।

26 दिसंबर को हुई हत्‍या

26 दिसंबर को हुई हत्‍या

33 वर्ष के सिंह न्यूमैन पुलिस डिपार्टमेंट में पोस्‍टेड थे। 26 दिसंबर को स्‍थानीय समयानुसार देर रात एक बजे एक ट्रैफिक लाइट पर उनकी हत्‍या कर दी गई थी। व्‍हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी सारा सैंडर्स की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है, 'इस दोपहर को न्‍यूमैन, कैलिफोर्निया के पुलिस ऑफिसर रोनाल्‍ड रॉन सिंह परिवार वालों और पुलिस डिपार्टमेंट के उनके सा‍थियों से बात की है।' सैंडर्स ने आगे बताया कि राष्‍ट्रपति ने नागरिकों के लिए निभाई गई सिंह की ड्यूटी की तारीफ की है और अपनी संवदेनाएं जाहिर की हैं।

मैक्सिको से आए गुस्‍तावो ने की हत्‍या

मैक्सिको से आए गुस्‍तावो ने की हत्‍या

उन्‍होंने मामले में जांच का आदेश भी दिया है। सैंडर्स ने बताया कि राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कॉरपोरल सिंह की पत्‍नी अनामिका 'मीका' चांद सिंह के अलावा न्‍यूमैन कैलिफोर्निया पुलिस चीफ रैंडी रिचर्डसन और स्‍टैनिस्‍लॉस कांउटी के शेरिफ एडम क्रिश्चियनसन से भी बात की। कैलिफोर्निया पुलिस ने मैक्सिको के एक अवैध अप्रवासी को इस मामले में गिरफ्तार किया है। इसका नाम गुस्‍तावो पेरेज एरिगा बताया जा रहा है। गुस्‍तावो की उम्र 33 वर्ष है और उस पर सिंह की हत्‍या का केस दर्ज हो चुका है।

काफी अनुभवी थे रॉनिल

काफी अनुभवी थे रॉनिल

रोनिल सिंह न्‍यूमैन पुलिस डिपार्टमेंट के ऐसे वेटरन थे जिनके पास सात वर्ष से ज्‍यादा का अनुभव था। उन्‍हें एक कैनाइन ऑफिसर भी असाइन किया गया था। न्‍यूमैन पुलिस डिपार्टमेंट में आने से पहले वह मर्स्‍ड काउंटी शेरिफ के डिपार्टमेंट थे। रोनिल के घर पर उनकी पत्‍नी अनामिका और पांच माह का बेटा है। केसीआरए3 न्‍यूज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सिंह फिजी के रहने वाले थे और एक शरणार्थी के तौर पर अमेरिका आए थे। स्‍टैनिस्‍लॉस कांउटी के शेरिफ डिपार्टमेंट के प्रवक्‍ता राज सिंह ने बताया है कि वह ऑफिसर रोनिल सिंह को जानते थे।

Comments
English summary
US President Donald Trump spoke with family of Indian origin police officer Ronil Ron Singh who was killed by Mexico migrant in California.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X