क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus: अपनी आलोचना से चिढ़े डोनाल्‍ड ट्रंप ने पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा पर निकाली भड़ास

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप, पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा और उनके प्रशासन पर जमकर भड़के हैं। कोरोना वायरस को लेकर ओबामा की तरफ से अपनी आलोचना से चिढ़े ट्रंप ने ओबामा काल को अमेरिका का सबसे अकुशल दौर करार दिया है। ओबामा ने कुछ समय पहले ट्रंप और उनके प्रशासन को महामारी से निबटने के तौर-तरीकों पर आड़े हाथों लिया है। अमेरिका में सबसे ज्‍यादा केस हैं और यहां पर मृतकों को आंकड़ा 90,978 पर पहुंच गया है और 1,527,664 लोग संक्रमित हैं।

obama-trump.jpg

यह भी पढ़ें-चीन की जांच की मांग कर रहे 62 देशों को भारत का समर्थनयह भी पढ़ें-चीन की जांच की मांग कर रहे 62 देशों को भारत का समर्थन

ओबामा को बताया सबसे भ्रष्‍ट राष्‍ट्रपति

ट्रंप ने रविवार को व्‍हाइट हाउस में आए पत्रकारों से बात की और कहा, 'वह अमेरिका के सबसे असक्षम राष्‍ट्रपति थे। पूरी तरह से असक्षम थे वह।' इसके बाद ट्वीट कर ट्रंप ने ओबामा प्रशासन को अमेरिका के इतिहास का सबसे भ्रष्‍ट और असक्षम दौर करार दिया। ट्रंप ने यह दावा भी किया कि ओबामा और उनके पूर्व उप-राष्‍ट्रपति जो बाइडेन की वजह से ही वह आज व्‍हाइट हाउस में हैं। ओबामा ने शनिवार को महामारी से निबटने के तरीकों पर ट्रंप प्रशासन की कड़ी आलोचना की थी।

उन्‍होंने शनिवार को कहा था, 'सबसे ज्‍यादा इस महामारी ने पूरी तरह से ऐसे ज्‍यादातर लोगों की असलियत सामने लाकर रख दी है जो नेतृत्‍व में हैं और वो जानते हैं कि वो क्‍या कर रहे हैं। उनमें से तो कई ऐसे हैं जो नेतृत्‍व का दिखावा तक नहीं कर रहे हैं।' ओबामा ने अपने समर्थकों के साथ प्राइवेट कॉल पर इस माह की शुरुआत में बात की थी। ओबामा ने ट्रंप प्रशासन की तरफ से महामारी को लेकर दी जा रही प्रतिक्रिया को पूरी तरह से अव्‍यवस्थित आपदा करार दिया था। उन्‍होंने कहा था कि यही वजह है कि महामारी अमेरिका में इतनी तेजी से फैल रही है। बराक ओबामा ने 'हिस्टोरिकली ब्लैक कॉलेजिस एंड यूनिवर्सिटीज के दो घंटे के कार्यक्रम 'शो मी योर वॉक' में यह बात कही। यह कार्यक्रम यूट्यूब, फेसबुक और टि्वटर पर टेलीकास्‍ट हुआ था।

Comments
English summary
US President Donald Trump slams former President Barack Obama over his criticism for handling Coronavirus pandemic.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X