क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डोनाल्ड ट्रंप को मिलेगी सजा! 8 फरवरी को सीनेट में चलेगा ट्रायल, पार्टी के कई सांसद ट्रंप के खिलाफ

क्या अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनके किए की सजा मिलकर रहेगी। ये सवाल इसलिए क्योंकि उनकी ही रिपब्लिकन पार्टी के कई सांसद उन्हें दोषी ठहराए जाने के पक्ष में लामबंद होने लगे हैं।

Google Oneindia News

Trump Impeachment Trial in February: वाशिंगटन: क्या अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को उनके किए की सजा मिलकर रहेगी। ये सवाल इसलिए क्योंकि उनकी ही रिपब्लिकन पार्टी के कई सांसद उन्हें दोषी ठहराए जाने के पक्ष में लामबंद होने लगे हैं। डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अमेरिकी सीनेट में 8 फरवरी को मुकदमा चलाया जाएगा और खबर आ रही है कि डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी के कई सांसद डोनाल्ड ट्रंप को सजा दिलाए जाने के पक्ष में लामबंद होने लगे हैं।

DONALD TRUMP

8 फरवरी को ट्रंप के खिलाफ ट्रायल

अमेरिकी सीनेट के नेता 8 फरवरी को डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ ट्रायल चलाने के लिए तैयार हो गये हैं। और अब इस बात की संभावना बनने लगी है कि डोनाल्ड ट्रंप सीनेट के ट्रायल में 6 जनवरी को कैपिटल हिल हिंसा मामले में दोषी ठहराए जा सकते हैं। सीनेट की मेजोरिटी लीडर चक शूमर (Chuk schumer) ने कहा है कि सोमवार आठ फरवरी को डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सीनेट में ट्रायल चलाया जाएगा। चक शूमर ने कहा कि प्रतिनिधि सभा में महाभियोग की प्रक्रिया सोमवार को प्रारंभ होगी। CNN से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 6 जनवरी को जो कुछ भी हुआ उसे हम सब लोग अब भूल जाना चाहते हैं, लेकिन उसके लिए जो जवाबदेह हैं, उन्हें दोषी ठहराना और सजा दिलाना अमेरिकी लोकतंत्र और अमेरिकी संविधान की रक्षा के लिए बेहद जरूरी है।

वहीं अब डोनाल्ड ट्रंप की अपनी ही पार्टी के कई सांसद डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ खड़े होते दिखाई दे रहे हैं। रिपब्लिकन पार्टी के कई सांसदों का मानना है कि 6 जनवरी को कैपिटल हिल हिंसा मामले में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो, क्योंकि उन्होंने अपने समर्थकों के जरिए देश के लोकतंत्र के खिलाफ बिगुल फूंक दिया था।

डोनाल्ड ट्रंप जाएंगे जेल?

इस बात की प्रबल संभावना बनने लगी है कि डोनाल्ड ट्रंप सीनेट की ट्रायल में दोषी ठहराए जा सकते हैं। सीनेट में डोनाल्ड ट्रंप की विरोधी डेमोक्रेटिक पार्टी के 50 सांसद हैं और ट्रंप की अपनी पार्टी के 17 से ज्यादा सांसद डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव के पक्ष में वोट डाल सकते हैं। अगर ऐसा हो जाता है तो फिर डोनाल्ड ट्रंप को ना सिर्फ दोषी ठहरा दिया जाएगा बल्कि उन्हें जेल भी भेजा जा सकता है। इससे पहले महाभियोग प्रस्ताव पर हुई वोटिंग में ट्रंप की पार्टी के 10 सांसदों ने डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ वोट डाला था। और अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि कई और सांसद ट्रंप के खिलाफ हो गये हैं।

ट्रंप की पार्टी में ट्रंप पर फूट!

6 जनवरी को कैपिटल हिल हिंसा के बाद अब रिपब्लिकन पार्टी के कई सांसदों का मानना है कि पार्टी को डोनाल्ड ट्रंप से पीछा छुड़ा लेना चाहिए। रिपब्लिकन पार्टी में राजनीतिक उठापटक काफी तेज हो गई है। कई नेताओं का ये भी मानना है कि जनता के बीच पार्टी की छवि साफ करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप से पल्ला झाड़ लेना चाहिए। लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक सांसदों का मानना है कि डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सीनेट में चलने वाला मुकदमा फेल हो जाएगा।

रोजर विकर जो मिसिसिपी से सांसद हैं और डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक हैं, उनका कहना है कि ट्रंप को दोषी ठहराए जाने की संभावना लगभग शून्य है। वहीं, टेक्सस से सांसद और डोनाल्ड ट्रंप के करीबी जॉन कॉर्निन ने डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ चलाए गये महाभियोग को डेमोक्रेटिक पार्टी की राजनीतिक साजिश बता रहे हैं। जॉन कॉर्निन ने CNN को दिए गये अपने इंटरव्यू में दावा किया है दो तिहाई से ज्यादा मतों से ट्रंप के खिलाफ मुकदमा गिर जाएगा। और उन्हें दोषी ठहराए जाने का सवाल ही नहीं उठता है। बताया जा रहा है कि रिपब्लिकन पार्टी के अंदर का मतभेद काफी ज्यादा बढ़ गया है।

ट्रंप दोषी ठहराए गये तो क्या होगा ?

अगर डोनाल्ड ट्रंप सीनेट में भी दोषी ठहराए जाते हैं तो उनकी मुश्किलें काफी बढ़ जाएंगी। दोषी ठहराए जाने के बाद उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा और उन्हें जेल भी भेजा जा सकता है। वहीं, उनके आजीवन चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध भी लगा दिया जाएगा। उन्हें बतौर उपराष्ट्रपति जो सुविधाएं मिलती हैं, जो सुरक्षा मिलती हैं, उनसे सब वापस ले लिया जाएगा।

'Joe Biden is not my President',जानें ट्विटर पर ये क्यों कर रहा है ट्रेंड, भारत से जुड़ा है मामला'Joe Biden is not my President',जानें ट्विटर पर ये क्यों कर रहा है ट्रेंड, भारत से जुड़ा है मामला

Comments
English summary
Will Donald Trump be punished! Trial to be held in Senate on 8 February, many MPs from Trump's party stand in favor of punishment
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X