क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन पर टैरिफ लगाने से अमेरिका को हुआ उम्मीद से ज्यादा फायदा: डोनाल्ड ट्रंप

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रेड वॉर को समर्थन करते हुए शनिवार को कहा कि इससे उनके देश को काफी फायदा हो रहा है। ट्रंप का कहना है कि चीन और अन्य देशों पर नए आयात शुल्क लागू होने के बाद अमेरिकी किसी भी अनुमान से कहीं ज्यादा बेहतर काम कर रहा है। चीन और यूरोप समेत दुनिया के कई देशों पर ट्रंप ने अनुचित ढंग से व्यापार करने का आरोप लगाते हुए नए आयात शुल्क लगाए हैं, जिसके असर पूरी दुनिया के व्यापार पर दिखाई दे रहा है। खासकर, अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर इस वक्त अपने सबसे उच्च स्तर पर है और दोनों ही देश एक-दूसरे पर बदलवे की कार्रवाई करते हुए लगातार आयात शुल्क बढ़ाए जा रहे हैं।

बड़े स्तर पर डॉलर हमारे खजाने में आ रहे हैं...

बड़े स्तर पर डॉलर हमारे खजाने में आ रहे हैं...

ट्रंप ने शनिवार को ट्वीट करते हुए लिखा, 'टैरिफ से हमारे इस्पात उद्योग पर बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। पूरे अमेरिका में प्लांट्स खुल रहे हैं, स्टीलवर्कर्स फिर से काम कर रहे हैं, और बड़े स्तर पर डॉलर हमारे खजाने में आ रहे हैं।' ट्रंप ने कहा कि हमारे साथ गलत ढंग से व्यापार करने वालों पर टैरिफ लगने से अमेरिका को काफी फायदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि ये टैरिफ आज से कहीं ज्यादा हमें संपन्न बनाएंगे। ट्रंप ने कहा कि सिर्फ पागल ही है जो टैरिफ का समर्थन नहीं कर रहे हैं।

राजनीति में वापस लौट रहे हैं बराक ओबामा, चुनावों में करेंगे डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्‍मीदवारों के लिए प्रचार!राजनीति में वापस लौट रहे हैं बराक ओबामा, चुनावों में करेंगे डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्‍मीदवारों के लिए प्रचार!

 चीन के 200 बिलियन डॉलर के सामानों 25 फिसदी तक टैरिफ की तैयारी

चीन के 200 बिलियन डॉलर के सामानों 25 फिसदी तक टैरिफ की तैयारी

इससे पहले ट्रंप ने इसी सप्ताह अपने व्यापारिक अधिकारियों से कहा था कि वे जांच करे कि चीन पर लगने वाले 200 बिलियन डॉलर के सामानों पर 10 से ज्यादा 25 फिसदी तक टैरिफ बढ़ाया जा सकता है या नहीं। ट्रंप की इस घोषणा के बाद चीन ने 60 बिलियन डॉलर अमेरिकी सामानों पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी थी। वहीं, व्हाइट हाउस के इकनॉमिक एडवाइजर ने कहा था कि चीन की इकनॉमी इस वक्त सबसे ज्यादा मुश्किल में है।

ट्रंप की नीतियों से अमेरिका को नुकसान- चीन

ट्रंप की नीतियों से अमेरिका को नुकसान- चीन

सिंगापुर में सिक्योरिटी फोरम के दौरान चीन के विदेश मंत्री वांग ई ने कहा कि चीन की इकनॉमी अच्छा कर रही है या नहीं, इससे ज्यादा फर्क इंटरनेशनल कम्युनिटी को पड़ना चाहिए। वांग ई ने कहा कि ग्लोबल इकनॉमिक ग्रोथ में चीन की बहुत बड़ी भूमिका है। वांग ने कहा कि ट्रंप की इस पॉलिसी से चीन से ज्यादा अमेरिकी परिवारों पर पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: भारत सितंबर में लागू करेगा अमेरिकी सामानों पर नए आयात शुल्क

Comments
English summary
Donald Trump says tariffs on China ‘working far better’ than anticipated
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X