क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका को फिर से खोलने पर मरने वालों की संख्या बढ़ेगी: डोनाल्ड ट्रंप

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कोरोना वायरस के चलते देश में जो लॉकडाउन है, उसे हटाने के बाद जब देश की अर्थव्यवस्था फिर से खुलेगी तो और अमेरिकी लोगों की मौत होगी। अहम बात ये है कि ट्रंप एक मास्क बनाने की फैक्ट्री में गए थे और यहां उन्होंने मास्क नहीं पहना था, साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस को चुनौती मानने से इनकार कर दिया। राष्ट्रपति से जब ये पूछा गया कि क्या सोशल डिस्टेंसिंग खत्म होने और लॉकडाउन हटने के बाद क्या मौत की संख्या बढ़ेगी, इसपर ट्रंप ने कहा कि इसकी संभावना है, मरने वालों की संख्या बढ़े।

लोग घर में तो रहेंगे नही

लोग घर में तो रहेंगे नही

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि लोग अपने घर मे ही नहीं रहेंगे, काम करने के लिए बाहर निकलेंगे, ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या कुछ लोग बहुत बुरी तरह से इससे प्रभावित होंगे, इसपर ट्रंप ने कहा कि हां, ऐसा हो सकता है। लेकिन हमे अपने देश को फिर से खोलना है। बता दें कि नवंबर माह में अमेरिका में चुनाव होना है, ऐसे में लॉकडाउन की वजह से चुनावी अभियान भी रुका हुआ है। अहम बात ये है कि अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या रुक नहीं रही है, जबकि हर रोज तकरीबन एक हजार लोगों की मौत हो रही है।

तकरीबन 70 हजार की मौत

तकरीबन 70 हजार की मौत

आज सुबह जो आंकड़े जारी किए उसके अनुसार पिछले 24 घंटे में 2333 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो गई है। पूरे अमेरिका में लगभग 70 हजार लोगों की मौत कोरोना से हो गई है। लगभग ढ़ाई लाख अमेरिकी कोरोना से संक्रमित है। लेकिन इन सबके बीच अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में शटडाउन को खोलने की तैयारी कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण के बीच वो अमेरिकी नागरिकों को वॉरियर्स के तौर पर देखते हैं। ट्रंप ने शटडाउन खोलने की बात कही। एरिजोना प्रांत पहुंचे ट्रंप ने वहां एन95 मास्क बनाने वाली हनीवेल फेसिलिटी गए। ट्रंप ने यहां लोगों के काम पर लौटने की बात दोहराई और कहा कि अमेरिकी वॉरियर्स हैं। उन्होंने कहा कि अब हम कोरोना से सेफ हैं।

हमने सही फैसले लिए

हमने सही फैसले लिए

इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अगर हमने दूसरे रास्ते अपनाए होते तो मरने वालों की संख्या कहीं ज्यादा होगी। अभी तक 20 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी होती। हमने इसे सही तरीके से रोका है, हमने कोरोना को रोकने के लिए हर संभव सही कदम उठाए हैं, लेकिन अब समय है वापस काम पर लौटने का।

इसे भी पढ़ें- अब मोबाइल ऐप के जरिए अमेरिकी शेयर बाजार में निवेश कर सकेंगे भारतीय निवेशकइसे भी पढ़ें- अब मोबाइल ऐप के जरिए अमेरिकी शेयर बाजार में निवेश कर सकेंगे भारतीय निवेशक

English summary
Donald Trump says reopening USA will cost more life.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X