क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डोनाल्‍ड ट्रंप फिर बोले टैरिफ से बचने के लिए भारत चाहता है अमेरिका से एक डील

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत ज्‍यादा टैरिफ से बचने के लिए उनके देश के साथ एक ट्रेड डील चाहता है। ट्रंप ने टैरिफ और व्‍यापार को लेकर दूसरी बार यह टिप्‍पणी की है। इससे पहले भी ट्रंप इस तरह का दावा कर चुके हैं। अमेरिकी असिस्‍टेंट ट्रेड रिप्रजेंटेटिव्‍स मार्क लिंसकॉट भारत का दौरा करके लौटे हैं। मार्क ने भारत में कई अधिकारियों के साथ मुलाकात की । मीटिंग में मार्क ने दोनों देशों के बीच व्‍यापार और संभावित ट्रेड डील पर भी बात की। ट्रंप हमेशा भारत पर अमेरिकी उत्‍पादों पर 100 प्रतिशत टैरिफ थोपने का आरोप लगाते आए हैं।

donald-trump-india

25 प्रतिशत तक टैरिफ का दावा

ट्रंप ने कहा, 'हमारे सामने एक देश है जैसे भारत। अच्‍छी रिलेशनशिप है हमारे बीच। उन्‍हें हमारे साथ डील करनी है क्‍योंकि वह नहीं चाहते हैं कि मैं जो फैसला लेने जा रहा हूं, उसे लूं। इसलिए वह हमें कॉल करते हैं और वे नहीं चाहते हैं कि वह किसी और देश के साथ व्यापार करें।' ट्रंप पहले भी अक्‍सर उन देशों का उदाहरण देने के लिए भारत का नाम लेते हैं जो पिछले कई वर्षों से अमेरिका का फायदा उठाते आ रहे हैं। ट्रंप ने पिछले माह भी यही बात कही थी कि भारत की ओर से एक कॉल किया गया था ताकि अमेरिका के साथ ट्रेड डील हो सके। ट्रंप की मानें तो उनके प्रशासन की सख्‍ती के बाद भी भारत, अमेरिका से ट्रेड डील करना चाहता है। ट्रंप ने एक रैली में कहा था कि भारत को हमारे साथ एक ट्रेड डील करनी है पहली बार।' ट्रंप ने कहा कि भारत ने उनसे पहले किसी अमेरिकी राष्‍ट्रपति से ऐसा नहीं किया बल्कि उनके प्रशासन से इसलिए यह कहा क्‍योंकि वह ट्रंप के प्रशासन से काफी खुश है। ट्रंप के मुताबिक आप फ्री ट्रेड की बात करते हैं और इसलिए ही भारत हमारे उत्‍पादों पर 60 प्रतिशत तक का टैरिफ लगा देता है। जबकि जब भारत से कुछ उत्‍पाद अमेरिका आते हैं तो उस पर बिल्‍कुल भी टैरिफ नहीं लगाया जाता है। ट्रंप ने इसके साथ ही भारतीय उत्‍पादों पर 10 से लेकर 25 प्रतिशत तक टैरिफ लगाने की बात कही है।

Comments
English summary
US President Donald Trump has said that India wants to have a trade deal with his country to avoid tariff on its product.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X