क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डोनाल्ड ट्रंप ने 2016 चुनाव में रूस की दखलअंदाजी के सबूतों को किया स्वीकार

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को 2016 आम चुनाव में रूस के दखलअंदाजी के सबूतों को स्वीकार किया है। यह पहली बार है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने सार्वजनिक रूप से चुनाव में रूस की दखलंदाजी को माना है। उन्होंने कहा कि वे अमेरिकी चुनाव में उनके खुफिया एजेंसियों के सबूतों को स्वीकार करते हैं। हालांकि, एक दिन पहले हेलसिंकी समिट में ट्रंप और पुतिन ने एक स्वर में अमेरिकी चुनाव में रूस की दखलअंदाजी को नकारा था।

ट्रंप ने 2016 चुनाव में रूस की दखलअंदाजी को किया स्वीकार

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'मैं अपने खुफिया एजेंसी के निष्कर्ष को स्वीकार करता हूं कि 2016 के चुनाव में रूस की हस्तक्षेप हुई थी।' ट्रंप ने अपने बयान में साथ में यह भी कहा कि इसमें अन्य लोग भी हो शामिल हो सकते हैं, वहां बहुत सारे लोग हैं।

यह भी पढ़ें: Helsinki Summit: टर्मिनेटर अर्नाल्‍ड श्‍वार्जनेगर बोले पुतिन के सामने नूडल्‍स की तरह दिख रहे थे ट्रंप

हेलसिंकी समिट के बाद ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा कि मैंने कॉन्फ्रेंस की ट्रांसक्रिप्ट पढ़ी, तो लगा कि मुझे सफाई देनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा, 'मुझे रूस के नहीं होने (चुनाव में हस्तक्षेप) का कोई कारण नहीं दिखाता है' बोलना चाहिए था, लेकिन मैंने गलती से 'क्यों किया होगा' बोल दिया। ट्रंप का अपने बयान से यह 'यू टर्न' बिल्कुल एक दिन पहले आया है, जब उन्होंने रूस के दखलअंदाजी को लेकर नकारा था।

ट्रंप के इस यू टर्न के बाद डेमोक्रेट सासंद चक श्यूमर ने कहा राष्ट्रपति अपने बयान से बिलबिला रहे हैं। उन्होंने कहा, 'ट्रंप ने पूरे 24 घंटे देरी से और गलत जगह पर बयान दिया है। अगर राष्ट्रपति सीधे पुतिन को यह नहीं कह सकते कि आप गलत है और हमारी खुफिया एजेंसियां सही है, तो यह आपके अप्रभावी, बदतर और कमजोरी को दिखाता है।'

ट्रंप के इस बयान के बाद रिपब्लिकन स्पीकर ऑफ द हाउस पाउल रियान ने कहा वे खुद चाहते थे कि अमेरिकी चुनाव में रूस के हस्तक्षेप मुलर जांच (रोबर्ट मुलर) लगातार अपना काम करती रहे। उन्होने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि रूस ने अमेरिका के लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश की है। रियान ने आगे कहा कि अगर रूस पर नए प्रतिबंध लगते हैं, तो वे बहुत खुश होंगे।

रियान ने कहा, 'रूस एक खतरनाक सरकार है जो हमारे हितों को साझा नहीं करता है। यह हमारे मूल्यों को साझा नहीं करता है और मुझे लगता है कि इसे बहुत स्पष्ट किया जाना चाहिए कि रूस के खिलाफ हम जो कुछ भी कर चुके हैं और अब हम आगे क्या क्या कर सकते हैं, जिससे कि रूस पर प्रतिबंध लग जाए।

यह भी पढें: ब्रसेल्‍स में नाटो समिट में अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने दी अमेरिका को बाहर करने की धमकी

Comments
English summary
Donald Trump says he accepts evidence of Russian meddling in 2016 elections
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X