क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

US: अब घर में हो रहा है राष्‍ट्रपति ट्रंप का विरोध, छोटी बेटी टिफनी उतरीं प्रदर्शनकारियों के समर्थन में

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अश्‍वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद से अमेरिका में जारी प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पूरे देश में तो राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को लोगों को विरोध झेलना पड़ रहा है और अब उनके घर में भी उनके खिलाफ आवाज उठने लगी है। बड़े स्‍तर पर होने वाले इन विरोध प्रदर्शनों के समर्थन में अब उनकी छोटी बेटी टिफनी भी उतर आई हैं। टिफनी ने फ्लॉयड की मौत के विरोध में जारी प्रदर्शनों के पक्ष में इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट के जरिए प्रदर्शनकारियों को अपना समर्थन दिया है।

Recommended Video

Geogre Floyd की Death के बाद जनता के समर्थन में Donald Trump की बेटी Tiffany | वनइंडिया हिंदी

<strong>यह भी पढ़ें-बराक ओबामा का प्रदर्शनकारियों के लिए वीडियो मैसेज</strong>यह भी पढ़ें-बराक ओबामा का प्रदर्शनकारियों के लिए वीडियो मैसेज

ट्रंप की दूसरी बेटी हैं टिफनी

ट्रंप की दूसरी बेटी हैं टिफनी

मई माह में जब टिफनी ने लॉ में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की थी तो पिता राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि उनके पास वह इस बात से काफी खुश हैं कि बेटी लॉ ग्रेजुएट हैं क्‍योंकि उन्‍हें अब परिवार में एक वकील की जरूरत है। टिफनी, डोनाल्‍ड ट्रंप की दूसरी पत्‍नी एक्‍ट्रेस मार्ला मेपल्‍स की बेटी हैं। लॉ ग्रेजुएट टिफनी ने इंस्‍टाग्राम पर मैसेज उस समय पोस्‍ट किया जब वॉशिंगटन डीसी के करीब इकट्ठा प्रदर्शनकारियों की भीड़ पर पुलिस ने आंसू गैस का प्रयोग किया।

व्‍हाइट हाउस से दूर रहती हैं टिफनी

26 साल की टिफनी ने इंस्‍टाग्राम और ट्विटर ब्‍लैक स्‍क्रीन के नीचे कैप्‍शन में हेलेन केलर का एक कोट लिखा, 'अकेले हम बहुत कम हासिल कर सकते हैं, साथ मिलकर हम बहुत ज्‍यादा हासिल कर सकते हैं।' इसके साथ ही उन्‍होंने सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे हैशटैग #blackoutTuesday का प्रयोग किया। इस हैशटैग का मकसद अमेरिका में पुलिस की निर्ममता और नस्‍लभेद पर रोशनी डालना था। टिफनी ट्रंप फैमिली की पहली सदस्‍य हैं जो लॉयर हैं। टिफनी को बहुत कम ही बार व्‍हाइट हाउस में देखा गया है और अपने दोनों भाई और बहन इवांका के साथ उन्‍हें बहुत कम ही देखा गया है।

समाजशास्‍त्र की डिग्री वाली टिफनी

समाजशास्‍त्र की डिग्री वाली टिफनी

दिलचस्‍प बात है कि पुलिस ने आंसू गैस का प्रयोग इसलिए किया ताकि टिफनी के पिता और राष्‍ट्रपति ट्रंप उस करीब के चर्च पर जाकर फोटोग्राफ क्लिक करा सकें जिसे प्रदर्शनकारियों ने नुकसान पहुंचाया है। ट्रंप को उनके इस कदम के लिए भारी आलोचना झेलनी पड़ रही है। कई लोगों की तरफ से टिफनी से अपील की गई थी कि वह अपने पिता को इस विरोध प्रदर्शन के बारे में विस्‍तार से बताएंगे जिन्‍होंने अमेरिका में अशांति के बीच सेना को सड़क पर उतार दिया है। टिफनी की पढ़ाई कैलिफोर्निया के कालाबसास के व्‍यूप्‍वाइंट स्‍कूल में हुई और फिर उन्‍होंने समाजशास्‍त्र में पढ़ाई की।

दूसरी फर्स्‍ट डॉटर टिफनी

दूसरी फर्स्‍ट डॉटर टिफनी

डोनाल्‍ड ट्रंप, पांच बच्‍चों के पिता हैं, डोनाल्‍ड ट्रंप जूनियर, इवांका, एरिक, टिफनी और बैरन ट्रंप। ट्रंप जूनियर, इवांका और एरिक ने अपने पिता के बिजनेस में हाथ बंटा रहे हैं। टिफनी ने सबसे अलग राह चुनी और लॉ में अपना करियर बनाने का ठाना। ट्रंप जूनियर और इवांका ने उस व्‍हार्टन स्‍कूल ऑफ बिजनेस से पढ़ाई जहां पर पिता ट्रंप ने पढ़ाई की थी। वहीं, बैरन ट्रंप जो मेलानिया के बेट हैं अभी हाई स्‍कूल में हैं।


Comments
English summary
President Donald Trump's youngest daughter Tiffany extends her support to massive protest in US against black man's death.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X