क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डोनाल्ड ट्रंप की खुली चेतावनी, हमसे युद्ध किया तो ईरान को आधिकारिक रूप से समाप्त कर देंगे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को लेकर रविवार को खुली चेतावनी दी है। डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को खुले तौर पर चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर ईरान लड़ना चाहता है तो यह उसका आधिकारिक रूप से अंत होगा। ट्रंप ने कहा कि कभी भी अमेरिका को धमकी नहीं देना। दरअसल अमेरिका ने ईरान के खिलाफ फारस की खाड़ी में अपना सबसे बड़ा विमानवाहक पोत यूएसएस अब्राहम लिंकन भेज दिया, जिसके बाद से अमेरिका और ईरान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है।

trump

गौरतलब है कि ओबामा सरकार ने ईरान के साथ परमाणु डील की थी, जिसे डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने 2015 में खत्म कर दिया था। ट्रंप के इस फैसले के बाद ईरान पर एक बार फिर से सख्त पाबंदियां लागू हो गई थी। इन प्रतिबंधों की वजह से ईरान की अर्थव्यवस्था एक बार फिर से चरमरा गई। जिसके चलते भारत, चीन, पाकिस्तान सहित तमाम देशों को तेल के आयात में मिल रही छूट समाप्त हो गई। अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के बाद जिस तरह से विमानवाहक पोत को तैनात किया गया है उसके खिलाफ ईरान की ओर से बड़ा बयान आया था, जिसके बाद ट्रंप ने ईरान को खुली चेतावनी दे डाली है।

ईरान के इस्लामिल रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के डिप्टी कमांडर सलेह जोकर ने स्पष्ट कहा है कि हमारे पास दूर तक मार करने वाली मिसाइलें हैं जोकि अमेरिका के युद्धपोतों को आशानी से खाड़ी के देशों में मार गिरा सकती हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका युद्ध को नहीं झेल सकता है क्योंकि वह सामाजिक और मानव संसाधनों की लिहाज से बुरे दौर का सामना कर रहा है। लेकिन ईरान की और से आए इस बयान पर डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को खुली चेतावनी दे डाली कि अगर अमेरिका से लड़ने की सोची तो ईरान आधिकारिक रूपसे खत्म् हो जाएगा, लिहाजा दोबारा अमेरिका को धमकी नहीं देना।

इसे भी पढ़ें- एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने के बाद संजय सिंह ने किया बड़ा दावा इसे भी पढ़ें- एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने के बाद संजय सिंह ने किया बड़ा दावा

Comments
English summary
Donald trump's open challenge to Iran if you fight that will be official end of Iran.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X