क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शिखर वार्ता के बाद व्लादीमिर पुतिन के प्रस्ताव को डोनल्ड ट्रंप ने किया ख़ारिज

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के उस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है जिसमें उन्होंने रूस द्वारा कई अमरीकी नागरिकों की जांच करने की बात कही थी.

इससे पहले रूस ने अमरीकी न्याय मंत्रालय के अधिकारियों को रूस के 12 वॉन्टेड व्यक्तियों से पूछताछ करने की मंजूरी दी थी. पुतिन ने यह प्रस्ताव इसी के बदले में रखा था.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
डोनल्ड ट्रंप, व्लादीमिर पुतिन
Getty Images
डोनल्ड ट्रंप, व्लादीमिर पुतिन

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के उस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है जिसमें उन्होंने रूस द्वारा कई अमरीकी नागरिकों की जांच करने की बात कही थी.

इससे पहले रूस ने अमरीकी न्याय मंत्रालय के अधिकारियों को रूस के 12 वॉन्टेड व्यक्तियों से पूछताछ करने की मंजूरी दी थी. पुतिन ने यह प्रस्ताव इसी के बदले में रखा था.

व्हाइट हाउस ने इससे पहले कहा था कि वो पुतिन के इस प्रस्ताव पर विचार करेगा. हालांकि बाद में ट्रंप ने इसे ख़ारिज कर दिया.

यह प्रस्ताव सोमवार को ट्रंप और पुतिन की हेलसिंकी में हुई शिखरवार्ता के एक अहम मुद्दों में से एक था. लेकिन रूस के इस प्रस्ताव से अमरीकी नेताओं में काफ़ी गुस्सा था और इस पर ट्रंप की कड़ी आलोचना हो रही थी.

रूसी अधिकारी जिन लोगों से पूछताछ करना चाहते हैं, उनमें से एक का नाम बिल ब्राउडर है.

बिल ब्राउडर व्लादीमिर पुतिन के पूर्व फ़ंड मैनेजर और सबसे मुखर आलोचकों में से एक हैं और फिलहाल अमरीका में है.

उन्होंने दावा किया था कि रूसी राष्ट्रपति की संपत्ति करीब 200 बिलियन डॉलर है और सत्ता में आने के बाद उन्होंने अपनी ताक़त का इस्तेमाल करके बहुत दौलत कमाई है.

बिल ब्राउडर ने अमरीकी सरकार के रूस के प्रस्ताव को ख़ारिज करने पर राहत जताई है. उन्होंने बीबीसी से कहा कि वो ट्रंप के शुक्रगुज़ार हैं.

उन्होंने कहा, "यह एक फ़ैसला है जो राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को तीन दिनों तक इंतज़ार करने के बजाय महज कुछ सेकेंडों में ले लेना चाहिए था. लेकिन मैं उनका शुक्रगुज़ार हूं क्योंकि उनका मुझे पुतिन को सौंपकर रूसी ज़हर से मेरी जान लेने का कोई इरादा नहीं है. यह निश्चित रूप से अहमियत रखता है."

डोनल्ड ट्रंप, व्लादीमिर पुतिन
Reuters
डोनल्ड ट्रंप, व्लादीमिर पुतिन

असहमति

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने गुरुवार को कहा कि यह एक ऐसा प्रस्ताव था जो राष्ट्रपति पुतिन ने ईमानदारी से दिया था लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप इससे सहमत नहीं हैं.

दूसरी तरफ़, डेमोक्रेटिक पार्टी के कुछ सदस्यों ने एक विधेयक पेश किया है जिसमें रूस को उसके शत्रुतापूर्ण कार्यों के लिए जिम्मेदार ठहराने की बात कही गई है.

अमरीकी प्रतिनिधि सभा में डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रतिनिधि स्टेनी होयर ने कहा, "आज मैंने और मेरे साथियों ने एक विधेयक पेश किया जिसका नाम है -सिक्योर अमरीका फ़्रॉम रशियन इंटरफ़ेरेंस एक्ट. यह विधेयक वो करेगा जिसमें राष्ट्रपति ट्रंप बार-बार नाकाम हुए हैं. यह रूस को उसके विद्वेषपूर्ण कदमों के लिए जिम्मेदार ठहराएगा, हमारी चुनावी सुरक्षा को मज़बूत करेगा और हमारे सहयोगी देशों के साथ हमारे रिश्ते मज़बूत करेगा."

डोनल्ड ट्रंप, व्लादीमिर पुतिन
EPA
डोनल्ड ट्रंप, व्लादीमिर पुतिन

डोनल्ड ट्रंप और व्लादीमिर पुतिन दोनों ने ही अपनी इस मुलाक़ात के सफल होने का दावा किया है.

ट्रंप ने लगातार कई ट्वीट करके कहा कि रूसी राष्ट्रपति के साथ हुई उनकी बातचीत बेहद कामयाब रही और वो उनसे दोबारा मिलने के इच्छुक हैं. पुतिन ने इसे एक सफल मुलाकात बताया है.

हालांकि ट्रंप ने बाद में यह भी कहा था कि वो 2016 के अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में दख़लअंदाज़ी के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन को निजी तौर पर ज़िम्मेदार मानते हैं.

https://twitter.com/realDonaldTrump/status/1019936133147516929

ये भी पढ़ें: भारत पर बनी वो फ़िल्म जो चीन में हुई सुपरहिट

पाकिस्तान: चुनाव के बारे में 5 बातें, जिन्हें जानना ज़रूरी है

ब्लॉग: इसलिए पाकिस्तानी चुनाव में खड़े होते हैं घोड़े

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Donald Trump rejects Vladimir Putins offer after summit
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X