क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने वकील को वापस किए थे पॉर्न स्‍टार को दिए 130,000 अमेरिकी डॉलर

न्‍यूयॉर्क के पूर्व मेयर रहे रूडी गुलियानी ने ट्रंप और पॉर्न स्‍टार स्‍टॉर्मी डैनियल्‍स को लेकर एक नया खुलासा किया है। गुलियानी ने दावा किया है कि ट्रंप ने अपने प्राइवेट अटॉर्नी माइकल कोहेन को 130,000 अमेरिकी डॉलर की वह रकम वापस कर दी थी, जो माइकल ने डैनियल्‍स को दी थी।

Google Oneindia News

न्‍यूयॉर्क। न्‍यूयॉर्क के पूर्व मेयर रहे रूडी गुलियानी के नए दावे से अब राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। गुलियानी ने ट्रंप और पॉर्न स्‍टार स्‍टॉर्मी डैनियल्‍स को लेकर एक नया खुलासा किया है। गुलियानी ने दावा किया है कि ट्रंप ने अपने प्राइवेट अटॉर्नी माइकल कोहेन को 130,000 अमेरिकी डॉलर की वह रकम वापस कर दी थी, जो माइकल ने डैनियल्‍स को दी थी। गुलियानी के इस दावे से इस पूरे एपिसोड में नया टि्वस्‍ट आ गया है। आपको बता दें कि माइकल कोहेन ने कुछ दिनों पहले यह बात मानी थी कि उन्‍होंने स्‍टॉर्मी डैनियल्‍स को अपने पास से चुप रहने के एक बड़ी रकम अदा की थी।

trump-and-daniel-stormy.jpg

साल 2006 का है मामला

गुलियानी ने फॉक्‍स न्‍यूज के साथ बातचीत में कहा एक लॉ फर्मा के जरिए स्‍टॉर्मी को रकम दी गई और फिर राष्‍ट्रपति ने इसको वापस किया। गुलियानी हाल ही में ट्रंप की लीगल टीम का हिस्‍सा बने हैं। स्‍टॉर्मी ने कहा था कि साल 2006 में उनके और ट्रंप के बीच अफेयर की शुरुआत हुई थी। स्‍टॉर्मी ने कहा कि ट्रंप ने अफेयर पर चुप रहने के लिए उन्‍हें एक बड़ी रकम अदा की थी। गुलियानी के मुताबिक इस रकम को वकील के जरिए अदा किया गया। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि रकम कंपनी की थी या फिर प्राइवेट फंड से थी। राष्‍ट्रपति ने कई माह तक इस रकम की अदायगी अपने वकील को की थी। रूडी गुलियानी ने यह कहा कि इस रकम की अदायगी किसी कैंपेन का उल्‍लंघन नहीं थी क्‍योंकि यह कोई कैंपेन की रकम नहीं थी। उन्‍होंने कोहेन द्वारा स्‍टॉर्मी को किए गए भुगतान की जानकारी ट्रंप को होने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह कोई मुद्दा नहीं है। कोहेन उनके वकील थे और उन्हें इस मामले से निपटने का अधिकार दिया गया था। उन्‍होंने यह भी कहा कि वकील अक्‍सर ऐसा करते रहते हैं।

क्‍या कहा था ट्रंप ने

इस नए खुलासे के बाद स्‍टॉर्मी के वकील माइकल एवेनाती एक बार फिर अमेरिकी राष्‍ट्रपति को लेकर हमलावर हो गए हैं। उन्‍होंने एक बार फिर कहा कि ट्रंप अमेरिकी लोगों से झूठ बोलते रहे हैं। ट्रंप ने इस पूरे मामले के सामने आने के करीब दो माह बाद चुप्‍पी तोड़ी थी। ट्रंप ने स्‍टॉर्मी के साथ पेड सेक्‍स पर पहली बार बयान दिया और कहा है कि उन्‍होंने उसे 130,000 डॉलर की रकम चुप रहने के लिए अदा नहीं की थी। ट्रंप के वकील कोहेन ने कोहेंस इसेंशियल कंसल्टेंट्स लिमिटेड लायबिलिटी कंपनी के वकील ने एक सीक्रेट डील के तहत स्टॉर्मी को हजारों डॉलर का भुगतान किया था। माइकल ने खुद यह बात एक इंटरव्‍यू के दौरान कही थी और उन्‍होंने यहां तक दावा किया था कि उन्‍होंने यह रकम अपने पास से दी थी।

Comments
English summary
Former New York Mayor rudy Giuliani has claimed that US President Donald Trump has reimbursed $130,000 to lawyer for payment to porn star.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X