क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका: रैपर कान्ये वेस्ट के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने पर डोनाल्ड ट्रंप ने दिया ये जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्ली: अमेरिका में इस साल के अंत में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं, लेकिन वहां पर राजनीतिक हलचल अभी से तेज हो गई है। इस बीच रैपर कान्ये वेस्ट ने राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का ऐलान कर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। अब इस पर राष्ट्रपति ट्रंप की प्रतिक्रिया सामने आई है। ट्रंप के मुताबिक रैपर के ऐलान से राष्ट्रपति चुनाव और रोचक हो जाएगा।

ट्विटर पर वेस्ट का ऐलान

ट्विटर पर वेस्ट का ऐलान

दरअसल तीन दिन पहले कान्ये वेस्ट ने राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए ट्विटर पर लिखा कि भगवान पर विश्वास रखते हुए हमें अब अमेरिका के उस वादे को समझना चाहिए। एक विजन के साथ अब वक्त देश के बारे में सोचने का है। इस वजह से मैं राष्ट्रपति चुनाव लड़ने जा रहा हूं। इसके बाद उन्होंने हैशटैग #2020VISION लिखा है। इस पर जब पत्रकारों ने ट्रंप से पूछा तो उन्होंने कहा कि वो चुनाव लड़ सकते हैं। ये बहुत ही रोचक होगा।

कई हस्तियों का समर्थन

कई हस्तियों का समर्थन

वेस्ट के चुनाव लड़ने की योजना कोई अचानक से नहीं बनी। उन्होंने बहुत पहले ही राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की बात कही थी, लेकिन उनकी योजना 2024 का चुनाव लड़ने की थी। इस बीच उन्होंने 2020 का चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। वहीं वेस्ट के ऐलान के बाद उनके समर्थन में बड़ी संख्या में लोग आ गए हैं। जिसमें कई बड़ी हस्तियां भी शामिल हैं। कान्ये वेस्ट की पत्नी किम कर्दाशियां रियलिटी टीवी स्टार हैं। ऐसे में दोनों के चाहने वालों की संख्या अमेरिका में ज्यादा है। वहीं वेस्ट के समर्थन में उद्योगपति इलॉन मस्क ने लिखा कि तुम्हें मेरा पूरा समर्थन है। इलॉन मस्क स्पेस एक्स कंपनी के संस्थापक हैं, हाल ही में उन्होंने एक राकेट अंतरिक्ष में भेजा था।

कितना प्रभाव डालेंगे वेस्ट?

कितना प्रभाव डालेंगे वेस्ट?

अमेरिका में कोरोना का कहर जारी है। इस बीच नवंबर में वहां पर राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। इस चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी ने जो बाइडेन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, जबकि डेमोक्रेटिव पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप हैं। दोनों के बीच कड़ी टक्कर चल रही है। जो बाइडेन भी अमेरिका की जानी-मानी हस्तियों में से एक हैं, वो अमेरिका के उपराष्ट्रपति भी रह चुके हैं। ऐसे में इस चुनाव में रैपर कान्ये वेस्ट कितना प्रभाव डालेंगे, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Comments
English summary
donald trump reaction on Rapper Kanye West candidacy in presidential election
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X