क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका: कोरोना से मृतकों का आंकड़ा 1 लाख होने को, राष्‍ट्रपति ट्रंप ने दिया राष्‍ट्रीय ध्‍वज आधा झुकाने का आदेश

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने गुरुवार को आदेश दिया है कि राष्‍ट्रीय ध्‍वज को आधा झुका दिया जाए। ट्रंप ने यह आदेश उन अमेरिकी नागरिकों के सम्‍मान में दिया है जिन्‍होंने कोरोना वायरस महामारी से लड़ते हुए अपनी जान गंवा दी है। आपको बता दें कि अब तक अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से 94,000 लोगों की मौत हो चुकी है। ट्रंप के आदेश के बाद अगले तीन दिनों तक राष्‍ट्रीय ध्‍वज आधा झुका रहेगा।

US-flag.jpg

यह भी पढ़ें-राष्‍ट्रपति ट्रंप बोले-चीन से ही आया है कोरोना वायरसयह भी पढ़ें-राष्‍ट्रपति ट्रंप बोले-चीन से ही आया है कोरोना वायरस

कोरोना ने दी अमेरिका को सबसे बड़ी चोट

अमेरिका में मृतकों का आंकड़ा एक लाख छूने वाला है और दुनिया में कोरोना वायरस से मारे गए लोगों का यह सर्वोच्‍च संख्‍या है। अमेरिका पर इस महामारी का सबसे बुरा प्रभाव देखने को मिला है। डेमोक्रेटिक पार्टी के कुछ सदस्‍यों की तरफ से अनुरोध किया गया था कि राष्‍ट्रीय ध्‍वज को इन मुश्किल और दुखद परिस्थितियों को देखते हुए आधा झुका देना चाहिए। ट्रंप ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी। उन्‍होंने ट्वीट किया और लिखा, 'मैं सभी सरकारी बिल्डिंग्‍स और राष्‍ट्रीय स्‍मारकों पर कोरोना वायरस से मारे गए अमेरिकियों के सम्‍मान में अगले तीन दिन तक झंडे को आधा झुकऊंगा।' राष्‍ट्रपति ने यह भी बताया कि झंडा सोमवार यानी 25 मई को भी आधा झुका रहेगा। 25 मई को अमेरिका मेमोरियल डे मनाता है और यह दिन उन लोगों की याद में होता है जिन्‍होंने अमेरिकी मिलिट्री में सेवा करते हुए अपनी जान गंवा दी।

चीन को बताया हालातों के लिए दोषी

ट्रंप ने इस बीच मिशीगन में अफ्रीकन-अमेरिकन नेताओं के एक सत्र को संबोधित करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस चीन से ही आया है और अमेरिका इस बात को लेकर न तो खुश है और न ही इसे हल्‍के में ले रहा है। ट्रंप के मुताबिक अमेरिका ने चीन के साथ ट्रेड डील साइन की ही थी और यह महामारी आ गई। ट्रंप पिछले कुछ हफ्तों से लगातार चीन पर आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं। अभी तक हालांकि उन्‍होंने इस बात के कोई संकेत नहीं दिए हैं कि वह चीन के खिलाफ क्‍या कदम उठाने वाले हैं। ट्रंप पर इसके बीच रिपब्लिकन सांसदों की तरफ से लगातार चीन पर कार्रवाई करने का दबाव बढ़ रहा है।

Comments
English summary
Donald Trump orders US flags lowered to half-staff for Coronavirus victims.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X