क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन को डोनाल्ड ट्रंप ने दी चेतावनी, ट्रेड डील पर अभी कार्रवाई करिए, वरना स्थिति और खराब होगी

Google Oneindia News

वॉशिंगटन डीसी। अमेरिका और चीन के बीच आर्थिक क्षेत्र में तनातनी का माहौल लगातार बिगड़ता ही जा रही है। इस बार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ने चीन को दो टूक चेतावनी दे दी है। डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को खुली चेतावनी दी है कि अगर वह अमेरिका को के साथ तुरंत ट्रेड डील को लेकर कार्रवाई नहीं करता है तो उसे इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे। ट्रंप ने चीन से कहा कि अगर तुरंत कार्रवाई नहीं की जाती है तो 2020 तक हालात काफी बुरे हो जाएंगे और स्थिति काफी खराब हो जाएगी।

trump

ट्रंप ने ट्वीट करके लिखा है कि चीन को ऐसा लगता है कि हाल के समझौते में उन्हें मुंह की खानी पड़ी है और वह 2020 तक अगले चुनाव तक इंतंजार करना चाहते हैं। अगर वह सौभाग्यशाली साबित हुए तो मुमकिन है कि डेमोक्रैट की सरकार आए तो वह बच सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो चीन को 500 बिलियन डॉलर का नुकसान उठाना पड़ेगा। लेकिन चीन की सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि वह जानते हैं कि मैं दोबारा चुनाव जीतने जा रहा हूं। ऐसे में चीन के लिए डील और भी मुश्किल भरी हो सकती है। मेरे दोबारा सत्ता में आने के बाद चीन को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा, लिहाजा मैं कहना चाहता हूं कि चीन तुरंत आर्थिक डील को लेकर कार्रवाई करे।

दरअसल हाल ही में चीन-अमेरिका के बीच हाई लेवल बिजनेस मीट हुई थी, लेकिन बैठक में कोई बड़ी डील नहीं हो सकी। ट्रंप ने चीन से कहा है कि मैं आपसे अपील करता हूं कि वह अपनी शर्तों के साथ फिर से बैठक करें, अगर वह 2020 में और भी मुश्किल शर्तों के साथ डील नहीं करना चाहते हैं। बता दें कि अमेरिका ने चीन पर शुक्रवार को 15 फीसदी आयात कर बढ़ा दिया है। चीन पर लगने वाले इस कर की वजह से उसे 200 बिलियन डॉलर का बोझ उठाना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें- आतंकी संगठन IS का ऐलान, भारतीय उपमहाद्वीप में करेगा विस्तारइसे भी पढ़ें- आतंकी संगठन IS का ऐलान, भारतीय उपमहाद्वीप में करेगा विस्तार

Comments
English summary
Donald Trump open warning to China act on trade deal now else it will be worse.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X