क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मूलर की जांच के साथ ही डोनाल्‍ड ट्रंप को लगने लगा था अब उनका अंत करीब है

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। साल 2016 में हुए अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनावों के दौरान रूस के हस्‍तक्षेप की जांच करने के लिए जब रॉबर्ट मूलर को स्‍पेशल काउंसल के तौर पर नियुक्‍त किया गया था तो एक बार को राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को अपना कार्यकाल भी खतरे में लगने लगा थास। मूलर जांच रिपोर्ट के मुताबिक नियुक्ति के बाद ट्रंप की शुरुआती प्रतिक्रिया थी कि 'राष्ट्रपति के रूप में अब मेरे कार्यकाल का अंत आ गया है।' अमेरिकी अटार्नी जनरल विलियम बार ने गुरुवार को ऐलान किया है कि मूलर को दो साल की अपनी जांच में 2016 में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान रूस के हस्तक्षेप के संबंध में कोई सबूत नहीं मिला।

donald-trump-

जांच में ट्रंप के खिलाफ कोई सुबूत नहीं

बार की मानें तो जांच में इस बात के कोई सबूत नहीं मिले कि ट्रंप की कैंपेनिंग टीम ने रूस के साथ कोई किसी तरह की कोई सांठगांठ की थी। विलियम बार के मुताबिक रिपोर्ट में यह साफ हो गया है कि रूस सरकार ने अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप करने की कोशिश की थी लेकिन उन्हें राष्ट्रपति ट्रंप या उनकी टीम से मदद नहीं मिली थी। रिपोर्ट के मुता‍बिक ट्रंप को स्‍पेशल काउंसल के तौर पर जब मूलर की नियुक्ति के बारे में जानकारी मिली थी तो उस समय वह ओवल ऑफिस में थे। यहां पर खबर मिलते ही उन्‍होंने अपना सिर पकड़ लिया था। ट्रंप ने इसके बाद कहा, 'हे भगवान, यह बहुत बुरा है। यह मेरे राष्ट्रपति कार्यकाल का अंत है।'

गेम ऑफ थ्रोन्‍स की स्‍टाइल में ट्रंप

रिपोर्ट के मुताबिक गुस्‍साए ट्रंप ने अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस पर अपना गुस्‍सा निकाला था। उन्‍होंने सेशंस से कहा था कि वह मूलर को नियुक्‍त करके उनके साथ ऐसा कैसे कर सकते हैं। ट्रंप ने मूलर की जांच में अपने खिलाफ कुछ साबित ना होने पर एचबीओ की मशहूर सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के स्टाइल में फिर एक पोस्टर जारी किया है। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, 'गेम ओवर'। इस पोस्टर में ट्रंप को पीछे से दिखाया गया है, वह अपना ट्रेडमार्क काला ओवरकाट पहने दिख रहे हैं और बैकग्राउंड में हल्का कोहरा है। पोस्टर में लिखा है, 'कोई मिलीभगत नहीं, कोई बाधा नहीं. नफरत करने वालों और कट्टरपंथी वाम डेमोक्रेट्स के लिए खेल खत्म'। इससे पहले ट्रंप ने ईरान के खिलाफ प्रतिबंधों के एलान वाला ऐसा ही एक पोस्टर जारी किया था।

यह भी पढ़ें-लोकसभा चुनावों से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Comments
English summary
US President Donald Trump once thought that Special Counsel Robert Mueller's appointment could end his presidency.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X