क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने तीन बड़े पदों के लिए भेजा भारतीयों का नाम, जानें कौन हैं

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपने प्रशासन में तीन अहम पदों की जिम्‍मेदारी भारतीय अमेरिकियों को देने का मन बनाया है। व्‍हाइट हाउस की ओर से सीनेट को सीनियर नॉमिनेशंस की जो लिस्‍ट भेजी गई है उसमें इन तीनों भारतीयों के नाम हैं। आपको बता दें कि व्‍हाइट हाउस के डिप्‍टी स्‍पोक्‍सपर्सन राज शाह ने हाल ही में ट्रंप प्रशासन को अलविदा कह दिया है। ट्रंप की ओर से असिस्‍टेंट सेक्रेटरी ऑफ एनर्जी (न्‍यूक्लियर एनर्जी) के लिए रीता बरनवाल, प्राइवेसी एंड सिविल लिबर्टीज ओवरसाइट बोर्ड के मेंबर के लिए आदित्‍य बामजई और वित्‍त मंत्रालय के सहायक के लिए बिमल पटेल का नाम सीनेट के पास भेजा गया है। यह भी पढ़ें-व्‍हाइट हाउस में भारतीय मूल के प्रवक्‍ता राज शाह ने ट्रंप प्रशासन को कहा अलविदा

बुधवार को सीनेट को भेजी गई लिस्‍ट

बुधवार को सीनेट को भेजी गई लिस्‍ट

ट्रंप ने बहुत पहले ही इन तीनों के नाम का ऐलान किया था लेकिन बुधवार को सीनेट के पास भेजी गई लिस्‍ट में इनके नाम शामिल किए गए। अभी तक ट्रंप ने कई अहम पदों के लिए तीन दर्जन से ज्‍यादा भारतीयों की नियुक्ति की है। ट्रंप की तरफ से पहली बड़ी नियुक्ति यूनाइटेड नेशंस में अमेरिकी राजदूत के तौर पर निकी हेले की हुई थी। इसके बाद ट्रंप ने राह शाह को डिप्‍टी प्रेस सेक्रेटरी नियुक्‍त किया था। हालांकि हेले और शाह दोनों ही प्रशासन को अलविदा कह चुके हैं। बरनवाल अभी वर्तमान में गेटवे ऑफ एक्‍सेलरेटेड इनोवेशन इन न्‍यूक्लियर (जीएैन) की डायरेक्‍टर हैं।

रीता बरनवाल पहुंचेंगी ताकतवर ऑफिस में

रीता बरनवाल पहुंचेंगी ताकतवर ऑफिस में

अगर सीनेट की ओर से उनके नाम पर मोहर लगती है तो फिर वह परमाणु ऊर्जा जैसा ताकतवर विभाग संभालेंगी। बरनवाल पर न्‍यूक्लियर टेक्‍नोलॉजी रिसर्च और न्‍यूक्लियर टेक्‍नोलॉजी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर का भी जिम्‍मा होगा। बरनवाल इससे पहले टेक्‍नोलॉजी डेवलपमेंट एंड एप्‍लीकेशन की डायरेक्‍टर भी रह चुकी हैं। इसके अलावा उन्‍होंने अमेरिकी नेवी के लिए बनने वाले रिएक्‍टर्स के लिए न्‍यूक्लिय फ्यूल मैटेरियल पर भी रिसर्च की है।

कौन हैं आदित्‍य बामजेई

कौन हैं आदित्‍य बामजेई

बामजई येल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं। वह असैन्‍य प्रक्रिया, प्रशासनिक कानून, संघीय अदालतों, राष्‍ट्रीय सुरखा और कंप्‍यूटर से जुड़े अपराधों पर लिखते रहते हैं। उन्‍होंने इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एंटोनिन स्‍कैलिया के लॉ क्‍लर्क के तौर पर काम किया है। इसके अलावा वह यूएस कोर्ट ऑफ अपील्‍स के जज जेफ्री सुटॉन के साथ भी रह चुके हैं। बामजई ने यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस के साथ कानूनी सलाहकार के तौर पर काम किया। इसके अलावा वह इस विभाग के नेशनल सिक्‍योरिटी डिविजन में भी काम कर चुके हैं।

बिमल पटेल जाएंगे वित्‍त मंत्रालय में

बिमल पटेल जाएंगे वित्‍त मंत्रालय में

बिमल पटेल वर्तमान समय में फाइनेंशियल स्‍टेबिलिटी ओवरसाइट काउंसिल में बतौर सहायक सचिव काम कर रहे हैं। अमेरिकी वित्त मंत्रालय को ज्‍वॉइन करने से पहले पटेल फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड रेगुलेशनल प्रैक्टिस के मुखिया रह चुके हैं। पटेल ने इससे पहले फेडरल डिपॉजिट इंश्‍योरेंस कॉरपोरेशन के बोर्ड में रह चुके हैं। उन्‍होंने स्‍टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में बैकिंग रेगुलेशन के एक अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए बतौर प्रोफेसर अपनी सेवाएं दी हैं।

Comments
English summary
US President Donald Trump has nominated three Indian Americans to key administration positions.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X