क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

US Election: राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए डोनाल्ड ट्रम्प के नाम की औपचारिक घोषणा, साथ होंगे माइक पेंस

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच अमेरिका में चुनावी बिगुल बज चुका है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल के समाप्त होने से पहले नवंबर में संयुक्त राज्य अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होना है। इस बीच सोमवार को रिपब्लिकन पार्टी ने औपचारिक रूप से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से पूर्व उप राष्ट्रपति जो बिडेन मैदान में हैं।

Donald Trump name declared for presidential candidates Republican Party

डोनाल्ड ट्रम्प के साथ-साथ रिपब्लिक पार्टी की ओर से माइक पेंस को भी उप राष्ट्रपति पद के लिए दोबारा नामांकित किया गया है। रिपब्लिकन नेशनल कमेटी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। कमेटी की अध्यक्ष रोना मैकडैनियल ने ट्वीट में कहा, रिपब्लिकन पार्टी ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रम्प और उपराष्ट्रपति पद के लिए माइक पेंस को दोबारा नामांकित किया है। आज से 70 दिन बाद अमेरिका के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को दोबारा चयनित करने के अपने लक्ष्य को लेकर हम विश्वास के साथ आगे बढ़ते हैं।

यह भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सुनाई 'खुशखबरी', ट्वीट कर कही ये बात

चुनाव प्रचार में दिखा मोदी मौजिक
अमेरिका में इसी साल राष्‍ट्रपति चुनाव होना है। जैसे-जैसे समय नजदीक आ रहा है अमेरिका की दोनों बड़ी पार्टियां (डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन) अपने वोटरों को लुभाने में लग गए हैं। इन सबके बीच जो सबसे बड़ी बात है वो ये कि अमेरिका के चुनाव में भारतीय मूल के वोटरों की अहम भूमिका होती है। उनकी तादात चुनाव का रुख मोड़ सकते हैं। यही कारण है कि भारतीय मूल के वोटरों को रिझाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सहारा लिया जा रहा है। रविवार को वर्तमान राष्ट्रपति और रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप की टीम ने एक वीडियो जारी किया जिसमें ट्रंप और मोदी साथ में हैं। ये वीडियो इसी वर्ष फरवरी का है जब ट्रंप भारत दौरे पर आए थे। अहमदाबाद के स्टेडियम में हुए इस बड़े आयोजन में दोनों नेताओं ने भाषण दिया था।

Comments
English summary
Donald Trump name declared for presidential candidates Republican Party
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X