क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारतीय मूल के पुलिसकर्मी रॉनिल सिंह के भाई से बोले डोनाल्‍ड ट्रंप, 'मैं आपके साथ'

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने भारतीय मूल के पुलिसकर्मी रॉनिल रॉन सिंह के भाई रेगे सिंह से मुलाकात की है। ट्रंप रॉनिल को 'नेशनल हीरो' करार दे चुके हैं। रेगे, ट्रंप से मीटिंग करते समय उनके करीब ही बैठे थे। गुरुवार को हुई इस मीटिंग में ट्रंप ने रेगे से कहा है कि दुख की इस घड़ी में वह उनके साथ हैं। 33 वर्षीय रॉनिल की 26 दिसंबर को कैलिफोर्निया के न्‍यूमैन में हत्‍या कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि रॉनिल की हत्‍या मैक्सिको से आए अवैध अप्रवासी ने की है। ट्रंप ने सिंह के साथ काम करने वाले लोगों से भी बात की। ट्रंप ने सिंह की सर्विस की तारीफ की, अपनी संवेदनाएं जाहिर की। इसके साथ ही उन्‍होंने इस मामले में जांच का आदेश दिया है। व्‍हाइट हाउस की ओर से इस बात की आधिकारिक जानकारी दी गई है।

donald-trump-ronil-singh.jpg

रॉनिल को बताया असाधारण

रॉनिल के भाई रेगे ने ट्रंप के मैक्सिको बॉर्डर वॉल के ऐलान का समर्थन किया है। रेगे ने कहा कि यह बॉर्डर वॉल जरूरी इसलिए है ताकि कोई और परिवार उस दुख से न गुजरे जिससे रॉनिल की फैमिली गुजर रही है। ट्रंप ने रेगे को बॉर्डर पेट्रोल राउंड टेबल के लिए बुलाया था। ट्रंप ने इस मौके पर कहा, ''मैंने देखा कि क्रिसमस के समय पर एक परिवार को क्‍या झेलना पड़ा है और कितनी तकलीफों से गुजरना पड़ा है।' इसके बाद उन्‍होंने रेगे से कहा, 'आपके भाई वाकई असाधारण थे और उन्‍हें डिपार्टमेंट के लोग काफी प्‍यार करते हैं। न सिर्फ डिपार्टमेंट बल्कि डिपार्टमेंट के बाहर भी उन्‍हें लोगों का प्‍यार मिल रहा है।'

इस पर रेगे ने कहा, 'जिस तरह से उन्‍हें मारा गया है और मेरा परिवार जिस तकलीफ से गुजर रहा है, मैं किसी और परिवार को इस स्थिति में नहीं देख सकता हूं। इसे रोकने के लिए जो भी करना पड़े, करिए मेरा परिवार का पूरा समर्थन आपको हासिल है।' पिछले कुछ दिनों में ट्रंप ने हर बार मैक्सिको बॉर्डर वॉल की चर्चा के दौरान रॉनिल सिंह की हत्‍या का मुद्दा उठाया है। वह गैर-कानूनी शरणार्थियों को देश में आने से रोकने की अपनी कोशिशों को सफल बनाने के मकसद से रॉनिल की निर्ममता से की गई हत्‍या का उदाहरण दे रहे हैं।

Comments
English summary
US President Donald Trump has met Indian origin policeman Ronil Ron Singh's brother Reggie Singh. Trump has described Ronil Singh a national hero.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X