क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सिंगापुर के महंगे होटल में ठहरेंगे किम जोंग, अमेरिका को देना होगा बिल

Google Oneindia News

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग के बीच 12 जून को मुलाकात होने वाली हैं। इस मुलाकात से पहले अमेरिका से किम जोंग ने सिंगापुर में एक ऐसे होटल में रहने की व्यवस्था की मांग की है, जिसका एक दिन का किराया लगभग चार लाख( छह हजार डॉलर) रुपये है। इस बिल को अमेरिका को देना होगा। वॉशिंगटन पोस्ट में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, मुलाकात से दस दिन पहले ही किम जोंग के चीफ ऑफ स्टाफ किम चांग सन सारी तैयारियों के लिए सिंगापुर पहुंचे हैं।

donald trump meeting kim jong un luxurious hotel demands in singapore

रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर कोरिया ने अमेरिका से सामने मांग की है कि किम जोंग में ठहरने वाले होटल का बिल कोई और दे। यहां प्रेजिडेंशल सूईट के लिए एक रात का किराया चार लाख रुपये से ज्यादा है।

किम जोंग जिस होटल में ठहरने वाले हैं, वो सिंगापुर की नदी पर बना हुआ है। इस होटल को सिंगापुर का सबसे अलग होटल माना जाता है। इस होटल से किम जोंग के आने के बारे में पूछा तो होटल ने ये कहकर मना कर दिया कि वो अपने महमानों के बारे में किसी को भी जानकारी नहीं देते हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ये होटल साल 1920 में बनकर तैयार हुआ था। इस होटले में दुनिया के बड़े नेता ठहकरते हैं। हाल ही में पीएम मोदी समेत कई दुनिया के लीड़र इस होटल में ठहरे थे।

अभी तक दोनों नेताओं के लिए वेन्यू भी तय नहीं हो पाया है। जल्द ही दोनों नेताओं का वेन्यू तय कर लिया जाएगा। बता दें, दोनों देशों के नेताओं के बीच काफी गहमागहमी के बाद मुलाकात तय हुई थी। पहले ट्रंप ने मुलाकात से इनकार कर दिया था लेकिन बाद में हां कर दी थी। व्हाइट हाउस में नॉर्थ कोरिया डिप्लोमेट से मुलाकात कर ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के बीच सिंगापुर में होने वाली वार्ता ट्रैक पर आ गई है।

यह भी पढ़ें- अमेरिका-नॉर्थ कोरिया की बातचीत लो ट्रैक पर, सिंगापुर में ट्रंप-किम की मीटिंग कन्फर्म

Comments
English summary
donald trump meeting kim jong un luxurious hotel demands in singapore
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X