क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्मों का फल: पद से हटने से पहले अकेले पड़े ट्रंप, सहयोगियों ने छोड़ा साथ, जानिये व्हाइट हाउस के अंदर का हाल

कार्यकाल के आखिरी दिनों में राष्ट्रपति रहते हुए भी ट्रंप को पूरी तरह से अनदेखा अनसुना कर दिया गया है। उनके कई सहयोगियों और सलाहकारों ने उनके रवैये से परेशान होकर इस्तीफा दे दिया है

Google Oneindia News

Trump is all alone: वाशिंगटन: डोनल्ड ट्रंप(Donald trump) का शासनकाल 20 जनवरी को खत्म हो रहा है। 20 जनवरी को जो बाइडेन(Joe biden) नये राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे, लेकिन डोनल्ड ट्रंप अपने शासनकाल में अपने कर्मों की वजह से पूरी तरह अकेले पड़ गये हैं। अपने कार्यकाल के चार सालों में डोनल्ड ट्रंप लगातार सुर्खियों में बने रहे। कभी बेतुके बयान तो कभी ईरान और चीन को लेकर अपनाई गई विदेश नीति, ट्रंप अमेरिका के पहले वो राष्ट्रपति रहे, जो हमेशा विवादों में रहे। उनके सामने कैमरे के फ्लैश लगातार चमकते रहते थे, समर्थकों से लगातार घिरे रहते थे, हर दिन ट्रंप कई कई ट्वीट करते थे, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह से बदल गई है। ट्विटर समेत तमाम सोशल नेटवर्गिंक प्लेटफॉर्म से वो बैन हैं, सिक्योरिटी गार्ड के अलावा व्हाइट हाउस में सिर्फ अंदर काम करने वाले स्टाफ बचे हैं, वहीं उनके तमाम सहयोगियों ने उनका साथ छोड़ दिया है। और डोनल्ड ट्रंप लगभग खाली पड़े व्हाइट हाउस में सबकी नजरों से दूर एकांतवास में चले गये हैं। ऐसे में सब यही सोच रहे हैं, कि आखिर पद से हटने के बाद एक साधारण अमेरिकी बनकर डोनल्ड ट्रंप क्या करेंगे ?

DONALD TRUMP

'आखिरी समय' में ट्रंप का एकांतवास

व्हाइट हाउस में मौजूद लोगों के मुताबिक, कार्यकाल के आखिरी हफ्ते में राष्ट्रपति रहते हुए भी ट्रंप को पूरी तरह से नज़रअंदाज कर दिया गया है। उनके कई सहयोगियों और सलाहकारों ने उनके रवैये से परेशान होकर इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है, कुछ सहयोगियों ने उन्हें पूर्व राष्ट्रपति निक्सन की तरह राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने का भी सुझाव दिया, जिसपर वो बुरी तरह से भड़क गये और इस्तीफा देने से साफ इनकार कर दिया। CNN के मुताबिक, जब एक सहयोगी ने उन्हें पूर्व राष्ट्रपति निक्सन की तरह इस्तीफा दे देने के लिए कहा तो ट्रंप ने अपने उस सहयोगी को जमकर फटकार लगाई और कहा कि दोबारा इस तरह की बात वो कभी ना बोले।

खिड़की से सन्नाटे में झांकते बीतता है वक्त

व्हाइट हाउस में काम करने वाले लोगों के मुताबिक, राष्ट्रपति ट्रंप पूरी तरह से अकेले हैं। सुबह के वक्त वो न्यूज पेपर में अपनी विदाई और जो बाइडेन की ताजपोशी की खबरें पढ़ते हैं। और फिर खिड़की के पास अकेले खड़े होकर काफी देर तक बाहर सन्नाटे में देखते रहते हैं। उन्हें चिंता सताती रहती है, कि जब उनका कार्यकाल खत्म हो जाएगा, तो फिर कानूनी और आर्थिक तौर पर उनके सामने क्या समस्याएं खड़ी होंगी। आर्थिक तौर पर इसलिए, क्योंकि कैपिटल हिल हिंसा के बाद कई बड़े बैंकों ने उनकी कंपनी से रिश्ता तोड़ लिया है। बताया जा रहा है, कि बैंकों के रिश्ते तोड़ने की वजह से ट्रंप का व्यापार बुरे दौर से गुजरने लगा है। व्हाइट हाउस में डोनल्ड ट्रंप अपने वकीलों के साथ आर्थिक हालात पर भी विमर्श करते दिखाई देते हैं, कि क्या माफी मांगने से हालात सही हो जाएंगे। साथ ही डोनल्ड ट्रंप इस बात से भी नाराज हैं कि उनकी पार्टी रिपब्लिकन के नेता भी उनसे मिलने व्हाइट हाउस नहीं आ रहे हैं।

विदाई भाषण दे सकते हैं ट्रंप

कुछ बेहद करीबी सहयोगियों ने ट्रंप को कार्यकाल खत्म होने से पहले लाइव या फिर रिकॉर्डेड भाषण देने की भी अपील की, लेकिन डोनल्ड ट्रंप आखिरी भाषण देने के लिए तैयार होते नहीं दिखाई दिए। हालांकि, उम्मीद की जा रही है, कि उप-राष्ट्रपति माइक पेंस आखिरी बार उनसे मिलने के लिए व्हाइट हाउस आ सकते हैं।

व्हाइट हाउस छोड़ रहे हैं ट्रंप के स्टाफ

अब जबकि ट्रंप का कार्यकाल सिर्फ एक हफ्ते का बचा है, उस वक्त ट्रंप के सहयोगियों ने व्हाइट हाउस से जाने की तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं। कई अफसर पहले ही व्हाइट हाउस से बोरिया बिस्तर बांध कर जा चुके हैं। जाने वाले अधिकारियों की कई गाड़ियां व्हाइट हाउस में आती जाती दिखाई देती रहती हैं। व्हाइट हाउस का ऊपरी बिल्डिंग जहां प्रेस गैलरी है, वो अब पूरी तरह से सुनसान है। प्रेस सेक्रेटरी के केबिन के आगे बैठने वाले सारे कर्मचारी और अधिकारी व्हाइट हाउस से जा चुके हैं, और प्रेस सेक्रेटरी Kayleigh McEnany ने भी अपनी पैकिंग कर ली है। व्हाइट हाउस के ऊपरी बिल्डिंग में सिवाय डेस्क और कागजों के कोई इंसानी हरकत नहीं दिख रहा है।

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाइट हाउस में उनके अत्यंत करीबी कुछ सहयोगियों ने उन्हें अपनी गरिमा बनाए रखने के लिए जो बायडेन की शपथ ग्रहण में शामिल हो जाने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन ट्रंप ने इनकार कर दिया। जिसके बाद अब ये कोशिश की जा रही है, कि कार्यकाल के आखिरी दिन यानि 20 जनवरी की सुबह कुछ समर्थकों की भीड़ व्हाइट हाउसे में जुटाई जाए, जिनके सामने ट्रंप अपना हाथ दिखाते हुए व्हाइट हाउस को अलविदा कह सकें।

शपथ से पहले सौगात: बाइडेन ने दिया 1.9 ट्रिलियन डॉलर का आपातकालीन पैकेज: जनता को दी जाएगी सीधी मददशपथ से पहले सौगात: बाइडेन ने दिया 1.9 ट्रिलियन डॉलर का आपातकालीन पैकेज: जनता को दी जाएगी सीधी मदद

Comments
English summary
Donald Trump has fallen completely alone in his reign because of his deeds, allies have left together
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X