क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अर्जेंटीना में जी20 में पीएम मोदी और जापान के पीएम शिंजो आबे के साथ त्रिपक्षीय मुलाकात करेंगे अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के पीएम शिंजो आबे के साथ त्रिपक्षीय मुलाकात करेंगे। ट्रंप की यह मीटिंग अर्जेंटीना की राजधानी ब्‍यूनयआयर्स में होने वाले जी20 शिखर सम्‍मेलन के दौरान होगी। ट्रंप के नेशनल सिक्‍योरिटी एडवाइजर (एनएसए) जॉन बोल्‍टन ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। व्‍हाइट हाउस में हुई प्रेस ब्रीफिंग में बोल्‍टन ने बताया कि ट्रंप की मोदी और आबे के साथ होने वाली मुलाकात मीटिंग एक मौके पर त्रिपक्षीय मुलाकात की तरह होगी। जी20 शिखर सम्‍मेलन 30 नवंबर और एक दिसंबर को होने वाला है।

trump-modi-abe-g-20.jpg

सऊदी राजकुमार से नहीं होगी कोई मुलाकात

राष्‍ट्रपति ट्रंप हालांकि सम्‍मेलन के दौरान सऊदी अरब के राजकुमार मोहम्‍मद बिन सलमान के साथ किसी भी तरह की कोई औपचारिक मुलाकात नहीं करेंगे। बोल्‍टन ने बताया कि राष्‍ट्रपति ट्रंप का द्विपक्षीय मुलाकात का शेड्यूल काफी व्‍यस्‍त है। हालांकि बोल्‍टन ने यह बताया कि क्‍या ट्रंप की आबे और मोदी के साथ किसी तरह की द्विपक्षीय मुलाकात की कोई संभावना है या नहीं। बोल्‍टन ने कहा कि अर्जेंटीना में रुकने के दौरान ट्रंप अर्जेंटीना, साउथ कोरिया, टर्की और रूस के राष्‍ट्रपतियों से भी मुलाकात करेंगे। व्‍हाइट हाउस की प्रवक्‍ता सारा सैंडर्स ने बताया कि जी 20 में ट्रंप का हिस्‍सा लेना घरेलू और अंतरराष्‍ट्रीय अर्थव्‍यवस्‍था की प्रगति और समृद्धशीलता के लिए उनकी प्रतिबद्धता को जताने का अहम मौका है। साथ ही यहां वह वर्ल्‍ड लीडर्स के साथ अपने रिश्‍तों को और मजबूत कर सकते हैं। सैंडर्स ने इस दौरान अमेरिका और सऊदी अरब के नेताओं की मुलाकात पर कहा कि वह बातचीत की किसी संभावनाओं से इनकार नहीं करेंगी। ट्रंप यहां पर जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल से भी मुलाकात करेंगे।

Comments
English summary
US President Donald Trump to hold a trilateral meeting with PM Narendra Modi and Japanese PM Shinzo Abe at the G20 Summit in Buenos Aires, Argentina.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X