क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मेलानिया ट्रंप के माता-पिता को मिली उस सिस्‍टम के तहत अमेरिकी नागरिकता, जिससे डोनाल्‍ड ट्रंप को है नफरत

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को प्रवासन से जुड़े चेन माइग्रेशन सिस्‍टम से नफरत है लेकिन हैरानी की बात है उनकी पत्‍नी और फर्स्‍ट लेडी मेलानिया के माता-पिता को इसी सिस्‍टम का प्रयोग करके अमेरिकी नागरिकता दी गई है। ट्रंप की मानें तो चेन माइग्रेशन सिस्‍टम के जरिए गलत लोगों को अमेरिका में एंट्री मिल रही है। मेलानिया के माता-पिता विक्‍टर और अमालइजा क्‍नाव्‍स को गुरुवार को अमेरिकी नागरिकता दी गई है।

melania-trump-parents-citizen.jpg

प्राइवेट सेरेमनी में मिली नागरिकता

न्‍यूयॉर्क में जैकब के जैविट्स बिल्डिंग में हुई एक प्राइवेट सेरेमनी के दौरान विक्‍टर और अमालइजा क्‍नाव्‍स को अमेरिकी नागरिकता प्रदान की गई। हैरानी की बात थी कि इस सेरेमनी में ट्रंप ने चेन माइग्रेशन को लेकर जो कुछ भी कहा था, वह शायद किसी को भी याद नहीं रहा। ट्रंप ने साल 2016 में अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान चेन माइग्रेशन सिस्‍टम की जमकर आलोचना की थी। इस सिस्‍टम के तहत कोई भी अमेरिकी नागरिक अपने परिवार के सदस्‍यों के लिए वीजा स्‍पॉन्‍सर कर सकता है। नवंबर 2017 में डोनाल्‍ड ट्रंप ने ट्वीट किया और कहा था के चेन माइग्रेशन को खत्‍म होना पड़ेगा। फर्स्‍ट लेडी मेलानिया की परिवार के इमीग्रेशन को लेकर काफी खबरें बनी थीं। वॉशिंगटन पोस्‍ट की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मेलानिया के माता-पिता आईआर-5 वीजा के तहत अमेरिका आ सकते हैं जिसे 'फैमिली बेस्‍ड इमीग्रेंट वीजा' भी कहते हैं।

मेलानिया नहीं देंगी कोई बयान

अभी इस बारे में बहुत कम जानकारी है कि मेलानिया के माता-पिता कैसे अमेरिकी नागरिक बन सके या फिर उन्‍हें अमेरिका में रहने को मिला। न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक क्‍नाव्‍स को मेलानिया ट्रंप या फिर दूसरे पारिवारिक सदस्‍य की ओर से स्‍पॉन्सर किया गया था। उनके वकील ने भी माना है कि क्‍नाव्‍स ने चेन माइग्रेशन सिस्‍टम का प्रयोग किया। वहीं मेलानिया के प्रवक्‍ता की ओर से कहा गया है कि वह इस मुद्दे पर कोई बात नहीं करेंगी क्‍योंकि इसका ट्रंप प्रशासन से कोई लेना-देना नहीं है। वहीं व्‍हाइट हाउस ने भी अभी तक क्‍नाव्‍स को मिली नागरिकता पर कोई टिप्‍पणी नहीं की है।

Comments
English summary
US President Donald Trump hates chain migration system but First Lady Melania Trump's parents have become citizen through the system.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X