क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिकी राष्‍ट्रपति के भाषण से पहले होटल की एंट्री पर लगे 'ट्रंप ने 20 महिलाओं का शोषण किया' के पोस्‍टर

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। स्‍टेट ऑफ द यूनियन को संबोधित करने से पहले ही अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को विरोध का सामना करना पड़ा। वकील महिलाओं के एक समूह ने वाशिंगटन डीसी स्थित ट्रंप इंटरनेशनल होटल के प्रवेश द्वारा पर एक बड़ा सा एक पोस्‍टर चिपकवाया था जिसपर लिखा था DONALD TRUMP HARASSED OR ASSAULTED TWENTY WOMEN (डोनाल्‍ड ट्रंप ने 20 महिलाओं का उत्‍पीड़न किया है)। एक दूसरे पोस्‍टर में लिखा था 'CONGRESS: INVESTIGATE TRUMP' (कांग्रेस: ट्रंप की जांच कराए)। यह मैसेज अल्‍ट्रावॉयलेट महिला ग्रुप की तरफ से लिखा गया है। यह ग्रुप लोगों के साथ होने वाले यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाता है।

ट्रंप पर 20 से अधिक महिलाओं के यौन शोषण का आरोप

ट्रंप पर 20 से अधिक महिलाओं के यौन शोषण का आरोप

अल्‍टावॉयलेट महिलाओं के ग्रुप की तरफ से इस प्रदर्शन को संभालने वाले करिन रोनाल्‍ड ने डेली मेल से बातचीत में बताया कि ट्रंप पर 20 से अधिक महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगा चुकी हैं। हालांकि ट्रंप की तरफ से अफयर्स की खबरों को सिरे से खारिज करते हुए इन्‍हें बेहद घटिया और अपमानजनक बातें करार दिया है।

ट्रंप ने क्‍या कहा अपने संबोधन में

ट्रंप ने क्‍या कहा अपने संबोधन में

स्टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस में बुधवार को अपने पहले संबोधन में ट्रंप ने कहा, ‘हम देश में अमेरिका की शक्ति एवं आत्मविश्वास को फिर से विकसित करने के साथ, विदेशों में भी अपनी ताकत एवं प्रतिष्ठा बहाल कर रहे हैं। दुनिया भर में हम कपटी शासन, आतंकवादी समूहों और चीन तथा रूस जैस प्रतिद्वंद्वियों का सामना कर रहे हैं जो हमारे हितों, हमारी अर्थव्यस्था और हमारे मूल्यों को चुनौती पेश कर रहे हैं।' उन्होंने चेतावनी दी कि परमाणु हथियार को लेकर उत्तर कोरिया का पागलपन अमेरिकी शहरों के लिए खतरा हो सकता है।

परमाणु हथियारों का आधुनिकीकरण एवं पुनर्निर्माण करना चाहिए

परमाणु हथियारों का आधुनिकीकरण एवं पुनर्निर्माण करना चाहिए

ट्रंप ने कहा, ‘अपनी रक्षा के लिए, हमें अपने परमाणु हथियारों का आधुनिकीकरण एवं पुनर्निर्माण करना चाहिए, उम्मीद है कि इसके इस्तेमाल की आवश्यकता नहीं पड़े, लेकिन उसे अधिक मजबूत एवं शक्तिशाली बनाने से अक्रामकता के किसी भी कृत्य पर अंकुश लगा पाना संभव होगा!' उन्होंने कहा, ‘शायद भविष्य में ऐसा कोई दिन भी आये जब दुनिया भर के देश परमाणु कार्यक्रमों का खात्मा करने के लिए एकजुट हों!'

Comments
English summary
A women’s advocacy group projected messages about President Donald Trump’s history of alleged sexual misconduct above the entrance to his Washington, DC hotel just before he delivered the State of the Union address on Tuesday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X